Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: हरित महाकुम्भ में जुटेंगे 1000 से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता

उत्तरप्रदेश
Spread the love

पर्यावरण संरक्षण पर महाकुम्भ परिसर में होगा हरित महाकुम्भ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास करने जा रहा ज्ञान महाकुम्भ-2081 के अंतर्गत आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं ज्ञान महाकुम्भ के मुख्य संरक्षक

Prayagraj Mahakumbh: महाकुम्भ प्रयागराज संस्कृति और आध्यात्म के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश प्रसारित कर रहा है। यहां 31 जनवरी को हरित महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश भर से 1000 से ज्यादा पर्यावरण और जल संरक्षण कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के ‘ज्ञान महाकुम्भ – 2081’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत यह विशिष्ट कार्यक्रम प्रयागराज महाकुम्भ में आयोजित किया जाना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञान महाकुम्भ के मुख्य संरक्षक हैं।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: जल, थल और नभ तीनों स्तर पर होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा: DGP प्रशांत कुमार

राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा

हरित महाकुम्भ के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण, जल समेत स्वच्छता से संबंधित मसलों पर राष्ट्रीय स्तर की चर्चा होगी। प्रकृति के पांच तत्वों के संतुलन और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर विशेषज्ञ अपनी राय और अनुभव साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त महाकुम्भ में आ रहे लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इस संबंध में चलाए जा रहे अभियान को लेकर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: मेला क्षेत्र में शिविरों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, तीन बार होगा सत्यापन

विशेषज्ञों के साथ ही श्रद्धालु भी जुड़ेंगे

पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता राम बाबू तिवारी ने बताया कि हरित महाकुम्भ को लेकर तैयारी चल रही है। इसमें देश भर के पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को किस तरह पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के अभियान से जोड़ा जाए, इस पर भी व्यापक चर्चा और विमर्श किया जाएगा।