Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: सावधान! साइबर ठगों ने फैला दिया पूरा जाल

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj Mahakumbh के नाम पर हो रही है ठगी, हो जाइए सावधान

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगमनगरी प्रयागराज में लगेने वाले विश्वस्तरीय महाकुंभ को लेकर प्रशासन जोरों पर तैयारियां में लगा हुआ है। महाकुंभ (Mahakumbh) में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए खास तैयारी की जा रही है। वहीं, साइबर अपराधी भी श्रद्धालुओं को ठगने के लिए अभी से तैयारी कर दिए हैं। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के नाम पर फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधाओं के नाम पर शातिर ठग ठगी कर रहे हैं। उन्होंने फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसका पता चलने पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने निरीक्षक मुहम्मद आलमगीर की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेंः Car Challan: बड़ा राज खुला..घर में खड़ी गाड़ी का ऐसे कटता है चालान

Pic Social Media

साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) थाने में तैनात निरीक्षक मुहम्मद आलमगीर ने तहरीर दी है कि थाने के सीयूजी मोबाइल नंबर 7839876652 के व्हाट्सएप पर उचित वैधानिक कार्रवाई के लिए अधिकारियों के जरिए से मिली लिंक https://www. kumbhcottagebooking.com को खोलकर कर सोमवार को देखा गया तो पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉटेज में टेंट आदि बुकिंग संबंधी फर्जी वेबसाइटें www.kumbhcottagebooking.com व reservation@kumbhcottagebooking.com बनाकर और हेल्पलाइन मोबाइल नंबर- 919883453540 व फोन नंबर- (1800) 270-5580 देकर तीर्थयात्रियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही व्यवस्था के नाम पर टेंट बुकिंग (Tent Booking) आदि के लिए आकर्षक प्रलोभन देकर ऑनलाइन रुपये जमा कराने का लगातार कोशिश किया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं कुछ तीर्थयात्रियों को गुमराह कर ऑनलाइन पैसा भी जमा करा लिया गया है। जैसा कि व्हाट्सएप पर प्राप्त पेपर कटिंग और ट्रांजेक्शन डिटेल (Transaction Details) से स्पष्ट है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन कम समय में कर सकेंगे श्रद्धालु

इन फर्जी वेबसाइट के जरिए हो रही ठगी

https//epickumbhyatra.com
https//kumbhcamp.org
https//allahabadkumbhyatra.com
https//thekumbhyatra.com
https//mandwicampkumbh.com
https//kumbhmelaservices.com
https//divinekumbhcamp.com
https//mahakumbhyatra.com

ये हैं असली वेबसाइट

https//eracamps.com
https//www.kumbhcampindia.com
https//www.aagmanindia.com
https//www.kumbhvillage.com
https//kumbhcanvas.com
https//www.rishikulkumbhcottages.com