Prayagraj Flood

Prayagraj Flood: गंगा-यमुना के रौद्र रूप से सहमा प्रयागराज

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj Flood: गंगा-यमुना का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, बाढ़ जैसे हालात

Prayagraj Flood: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में इन दिनों गंगा-यमुना (Ganga-Yamuna) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे गंगा-यमुना के जलस्तर के कारण आस पास के लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते जर्जर मकानों के गिरने का खतरा भी और बढ़ गया है। वहीं, बहुत से लोग बारिश से परेशान होकर पलायन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः World Cheapest Places: दुनिया की सबसे सस्ती जगह

Pic Social media

प्रयागराज के करेली इलाके में गंगा, यमुना, ससुर खदेरी नदी में जलस्तर बढ़ने से लगभग 50 से अधिक मकान पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो देखा कि उनके घरों में पानी भर गया था। करेली के जेके कॉलोनी, ऐनुद्दीनपुर, गड्ढा कॉलोनी, जेके आशियाना समेत कई जगह पांच फीट से अधिक पानी भर गया है। वहीं संगम तट पर लगातार पानी बढ़ने से निचले इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पानी के तेजी से बढ़ने के कारण पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लोगों के घरों तक पहुंचा पानी

गंगा नदी से सटे हुए दारागंज और दशाश्वमेध घाट के पास रह रहे गरीब तबके के लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण से उन्हें अपना आशियाना छोड़कर जाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि हर साल पानी बढ़ जाने के कारण से उनको यहां से इधर-उधर अपना सामान लेकर जाना पड़ता है, क्योंकि उनके पास अपने पक्के मकान नहीं हैं। तराई इलाकों में भी यमुना और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर ने लोगों के लिए समस्या बढ़ाना शुरू कर दी हैं। ज्यादातर लोगों ने पानी की वजह से पलायन भी करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढे़ंः LIC की धांसू स्कीम, रोजाना 45 रुपये निवेश करके बन जाएंगे 25 लाख

Pic Social Media

बड़े हनुमान मंदिर का गर्भगृह हुआ जलमग्न

संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भी पानी भर जाने से वहां भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बुधवार सुबह लगभग 6-7 बजे हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पानी पहुंचा। इसी तरह से प्रयागराज के कई अन्य इलाके भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को अनेकों परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज जिला प्रशासन भी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील किया है।