Prasar Bharti:नई दिल्ली: केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती बोर्ड में सदस्य (वित्त) और सदस्य (कार्मिक) के दो महत्वपूर्ण फुल-टाइम पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियाँ छह वर्ष की अवधि के लिए होंगी या फिर जब तक उम्मीदवार 62 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर लेता—जो भी पहले हो।
इन पदों को भारत सरकार के अपर सचिव स्तर (Level-15, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) का दर्जा और वेतनमान प्राप्त होगा। पुराने (6वें वेतन आयोग) मानकों के अनुसार यह वेतनमान 67,000–79,000 रुपये प्रतिमाह (पूर्व-संशोधित) है।
सदस्य (वित्त) पद का दायित्व प्रसार भारती की समस्त वित्तीय व्यवस्थाओं की निगरानी करना होगा।
वहीं सदस्य (कार्मिक) को संस्थान के मानव संसाधन और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
इन नियुक्तियों की प्रक्रिया एक उच्चस्तरीय चयन समिति के जरिए की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करेंगे और अंतिम नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।इन पदों के लिए सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, सांविधिक संस्थानों या निजी क्षेत्र में वरिष्ठ प्रबंधन अनुभव रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। संबंधित पदों के लिए वित्त या मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।ऐसे उम्मीदवारों को अपना आवेदन विजिलेंस क्लियरेंस, कैडर क्लियरेंस, इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट, और ACRs/APARs (1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक) के साथ उचित चैनल से भेजना अनिवार्य होगा।
पूर्व आवेदक भी कर सकते हैं आवेदन
वे उम्मीदवार जिन्होंने 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 के बीच प्रकाशित मंत्रालय की अधिसूचना के तहत पहले आवेदन किया था, और अब भी योग्यता की शर्तें पूरी करते हैं, वे पुनः आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें..?
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर नीचे दिए गए पते पर 12 जुलाई 2025 तक भेजना होगा:
निदेशक (बीएपी), कक्ष संख्या 664, ‘ए’ विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001
अधिक जानकारी, पात्रता शर्तें और आवेदन प्रपत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं- वैकेंसी पीबी
(सौ. भड़ास)

