टीवी पत्रकार प्रभात रंजन ने टीवी टुडे(Tv Today) ग्रुप के चैनल गुड न्यूज़ टुडे(GNT) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। यहां प्रभात सीनियर प्रोड्यूसर बनाए गए हैं। प्रभात रात 8 बजे के प्राइम टाइम शो ‘अच्छी खबबर,सच्ची खबर’ की टीम का अहम हिस्सा हैं।
इसके पहले प्रभारत रंजन 2019 से 2021 तक इंडिया न्यूज(INDIA NEWS) के खास शो ‘आंख कान खोलके’ का अहम हिस्सा थे।
2007 में इंडिया न्यूज(INDIA NEWS) से करियर की शुरुआत करने वाले प्रभात रंजन दो साल तक आउटपुट टीम का अहम हिस्सा रहे। प्रभात यहां 9 बजे का प्राइम टाइम शो प्रोड्यूस करते थे। उसके बाद प्रभात ने ETV के चर्चित कार्यक्रम सेंट्रल हॉल(Central Hall) को भी प्रोड्यूस किया। 2011-2013 तक प्रभात CNEB न्यूज चैनल का हिस्सा रहे। उसके बाद प्रभात ने कुछ महीनों तक न्यूज नेशन में भी काम किया। हालांकि यहां उनकी पारी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। 2014 में प्रभात ने P7 NEWS ज्वाइन किया। करीब दो सालों तक यहां काम करने के बाद प्रभात न्यूज 18(NEWS 18) से जुड़ गए। प्रभात यहां किशोर अजवानी के खास शो ‘ सौ बात की एक बात’ का हिस्सा बने।
बेहद शांत स्वभाव और अपनी सहजता से लोगों का दिल जीतने वाले प्रभात रंजन की स्क्रिप्टिंग पर मजबूत पकड़ मानी जाती है।
प्रभात रंजन को खबरी मीडिया की तरफ से नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Prabhat ranjan, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,