Polls of Exit Poll: 4 जून को किसकी बनेगी सरकार..एग्जिट पोल जरूर पढ़िए

Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है। 543 लोकसभा सीटों के परिणाम ईवीएम में कैद हो गए है। अब लोगों को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है जब चुनाव के परिणाम आएंगे। देश की जनता जानना चाह रही है कि क्‍या देश में तीसरी बार ‘मोदी सरकार’ (Modi government) बनेगी या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस बार जीत का दावा कर रहा है। देश में अगली सरकार किसकी बनेगी, ये तो 4 जून को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के रिजल्‍ट (Exit Poll Results) सामने आ गए हैं। सभी चैनलों के Exit Poll के अनुसार एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है। एनडीटीवी के ‘पोल ऑफ पोल्‍स’ (Poll of Exit Polls) में भी सभी एग्जिट पोल्‍स का निचोड़ सामने आया है।
ये भी पढ़ेंः 10 राज्य..60 से ज्यादा चुनाव प्रचार..लोकसभा चुनाव में CM धामी का धुआंधार प्रचार


इन एग्जिट पोल्‍स के परिणामों से ये काफी कुछ साफ हो गया कि बीजेपी (BJP) को इस बार कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन इस बार कितना कामयाब रहा है। एग्जिट पोल में राज्यवार सीटों का आकलन भी पेश किया गया है। इससे यह पता चल रहा है कि देश भर की जनता इस बार मतदान के जरिए क्‍या संदेश देना चाहती है? जनता का मूड इस बार क्‍या है?

बीजेपी को 2019 में मिली थी जीत

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने उम्‍मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया था। 2019 में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस की झोली में सिर्फ 52 सीटें ही आई थी। YRSCP और DMK को 23-23, तृणमूल कांग्रेस के खाते में 22 और शिवसेना को 18 सीटें आई थीं। वहीं जेडीयू को 16 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें और बीएसपी को 10 सीटें हासिल हुई थीं।