Political News: ‘INDIA’ नाम पर दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज

राजनीति
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Mahagathbandhan India: बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में UPA का नाम बदलकर INDIA(इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस)करने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में उन सभी 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जो बैठक में शामिल हुए थे।हालांकि अभी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

pic-social media

शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा के अनुसार इंडिया का इस्तेमाल निजी फायदे और राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है। इसलिए वो इसका विरोध करते है और पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने आये है।

pic-social media

गौरतलब है कि विपक्ष 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अपनी दूसरी बैठक का आयोजन किया जिसमें देश के कुल 26 दल के नेता शामिल हुए थे और बैठक में ये फैसला लिया गया कि अब UPA का नाम बदलकर INDIA किया जाएगा। इसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मालिकार्जुन खडग़े ने किया जिसका समर्थन अन्य सभी दलों ने भी किया था। जिसमे शरद पवार,अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, लालू यादव,सीताराम येचुरी, डी राजा इत्यादि दल के नेता शामिल हुए थे।

READ: khabrimedia, BJP,Congress,SP,BSP,JDU,TMC-RJD- PM Modi-Sonia Gandhi,Rahul Gandhi-Nitish Kumar-Tejasvi Yadav-Mamta Banerjee-Chirag Paswan-Jitanram Manjhi-Amit Shah-CM Yogi-News in Hindi