Mega E-Auction of Property: अगर आप भी सस्ते में मकान, दुकान या प्लॉट खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) मेगा ई-ऑक्शन के माध्यम से आपको कई प्रॉपर्टी (Property) सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। PNB ऑनलाइन ई-नीलामी या मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) आयोजित करने जा रहा है जिसके माध्यम से बैंक मॉर्टगेज प्रॉपर्टी बेचकर अपनी बकाया रकम वसूल सकता है। इसमें आम लोगों को खूब लाभ होगा, क्योंकि नीलामी के जरिए अच्छी प्रॉपर्टीज सस्ते दामों पर खरीदी जा सकेगी। अगर आप भी कम दाम में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, क्योंकि इसी हफ्ते ये मौका मिलने वाला है।
ये भी पढ़ेंः बंपर सैलरी पैकेज चाहिए तो DU से करें यह कोर्स, बस इतना होगा खर्चा
पीएनबी ने किया X पर पोस्ट
आपको बता दें कि PNB ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। PNB की तरफ से यह ऑक्शन 28 जून 2024 को किया जाएगा। अपने ऑफिशियल पोस्ट में पीएनबी ने बताया है कि रेसीडेंशियल से लेकर कमर्शियल तक, एक ही समय में एक ही जगह पर सब कुछ आप मेगा ई-नीलामी में ले सकते हैं। यानी आप अगर घर खरीदने की सोच रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के खास ई-नीलामी ऑफर के माध्यम से सस्ता मकान भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech समेत 13 बिल्डरों पर गाज गिराएगा प्राधिकरण..जानिए क्यों?
जानिए क्या है IBAPI पोर्टल क्या है
आईबीएपीआई पोर्टल (IBAPI Portal) पर बैंकों के माध्यम से मॉर्टगेज प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाती है।
ये इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की एक पहल है जिसकी शुरूआत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों या सरकारी बैंकों से हो रही है।
इनके डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण नीति के अनुसार ये मेगा ई-ऑक्शन किया जा रहा है।
जमीन-प्लॉट, मकान-दुकान और प्रॉपर्टीज के डिटेल्स खोजने और देखने के साथ ही नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का प्रयोग किया जा सकता है।
SARFAESI एक्ट के तहत होगा ऑक्शन
PNB ने जानकारी दी है कि यह ऑक्शन SARFAESI Act के अनुसार ही किया जाएगा। यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा और इसमें कोई भी भाग ले सकता है।
जानिए किस तरह की कितनी प्रॉपर्टीज होगी ऑक्शन में
रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज
12695
कमर्शियल प्रॉपर्टीज
2363
इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज
1168
एग्रीकल्चर लैंड
102
इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/Sale_Info_Landing_hindi.aspx पर जाना होगा। इस लिंक पर आपको ऑक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म की गाइडलाइंस
स्टेज 1
बिडर/परचेजर रजिस्ट्रेशन: बोली लगाने वाले को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी यूज करते हुए ई-नीलामी प्लेट्फॉर्म में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेज 2
केवाईसी वेरिफिकेशन: बोलीकर्ता को इसके बाद केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे। केवाईसी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन ई-ऑक्शन सर्विस प्रोवाइडर करेंगे। (इसमें 2 वर्किंग डेज लग सकते हैं)
स्टेज 3
ईएमडी रकम को अपने ग्लोबल ईएमडी खाते में ट्रांसफर कर लें। ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म पर जनरेट हुए चालान का प्रयोग करके आप एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।
स्टेज 4
बिडिंग प्रोसेस और ऑक्शन रिजल्ट: रजिस्टर्ड बिडर्स स्टेज 1, 2 और 3 पूरा करने के बाद ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म पर ऑनलाइन बोली लगा पाएंगे।
कौन सी प्रॉपर्टी का बैंक करता ऑक्शन
कई लोग बैंक से प्रॉपर्टी के लिए लोन लेते हैं, अगर किसी कारण से वो लोन नहीं जमा कर पाते हैं तो उनकी जमीन या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है। बैंकों की तरफ से समय-समय पर इस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपनी बकाया राशि वसूली जाती है।