प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शुक्रवार 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पीएम ने मीडिया के तमाम दिग्गजों को संबोधित भी किया। इस मौके पर पीएम ने सभी को दीपावली और छठ के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय पर्व ग्लोबल हो रहे हैं आज हमारी उपलब्धियों के चलते भारत की ओर पूरी दुनिया देख रही है। विकसित भारत सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि आज की जमीनी सच्चाई है। देश 2047 में विकसित बन सकता है, अगर हम सबकी ताकत लग जाए।
स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि इसको मीडिया ने खूब तवज्जो दी। चाहे वो प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो, एक प्रकार से सभी ने इसे अपनाया और कभी पूर्णविराम नहीं आने दिया। उसमें नए-नए रंग भरते चले गए। सबने लगातार उस व्यवस्था, आंदोलन और भावना को प्राणवान बनाया। इसके लिए मुझे जब भी मौका मिलता है, मीडिया जगत का अभिनन्दन करता हूं।
ख़ास मौके पर मीडिया जगह के तमाम संपादक और एंकर मौजूद रहे। जिसमें टीवी9 भारतवर्ष से हेमंत शर्मा, आजतक से सुप्रियो प्रसाद, रिपब्लिक भारत से अर्नब गोस्वामी, इंडिया न्यूज़ से राणा यशवंत, इंडिया डेली लाइव से शमशेर सिंह, भारत एक्सप्रेस से उपेंद्र राय, समेत टीवी और प्रिंट के तमाम जाने-माने चेहरे शामिल हुए। दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया