जनता को सच्चाई से दूर रख रहे PM मोदी: प्रियंका गांधी

चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी पारा हाई है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के चार चरणों का मतदान हो गया है। पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस महासचिव (Congress Secretary General) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi: ) ने नेशनल न्यूज चैनल आजतक से खास बातचीत की है। इस बात चीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रोपेगैंडा मशीनरी दुनिया में बेस्ट है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः कल 12 बजे BJP हेडक्वार्टर जाऊँगा..चाहे तो BJP जेल में डाल दे: केजरीवाल

Pic Social Media

कांग्रेस महासचिव से जब सवाल किया गया कि आखिर क्या कारण है कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें आती हैं। 2019 के चुनाव में 52 सीटें आती हैं, और अभी भी पोल एनालिसिस कह रहे हैं कि बीजेपी (BJP) ये चुनाव भी जीतेगी। मोदी जी और बीजेपी तो कह रहे हैं कि 400 पार। दो चुनाव लगातार इतनी बड़ी हार के बाद अगर मोदी जी कुछ नहीं करते तो वो कैसे जीत जा रहे हैं और कांग्रेस को हार मिल रही है?

इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जवाब दिया कि जनता ये समझ रही है कि हमें जो दिखाया जा रहा है वो सच्चाई नहीं है। मोदी जी की प्रोपेगैंडा मशीनरी और मीडिया मशीनरी मेरे ख्याल से दुनिया में अव्वल होगी। कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि मोदी जी दो चुनाव धर्म की बात करके जीत गए। आज ये चुनाव है, जिसमें जनता जागरूक हो रही है। जनता ये समझ रही है कि हमें जो दिखाया जा रहा है वो सच्चाई है ही नहीं। सच्चाई तो हमारे जीवन में है। सच्चाई तो वो मजदूर हैं जिसे काम नहीं मिल रहा है। सच्चाई तो वो महिला है, जो दुकान जाती है और कुछ खरीद नहीं पाती। सच्चाई तो वो किसान है जो कमा नहीं पा रहा है। सच्चाई तो वो मां-बाप हैं, जो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं,लेकिन उनके बच्चे को नौकरी नहीं मिल रही। चाहे वह BSC हो, B.tech हो।

ये भी पढ़ेंः योगी के लिए कितनी है ‘ मोदी की गारंटी ‘?

नहीं दिख रहा बदलाव-प्रियंका

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि हम एक सच्चाई अपने जीवन में देख रहे हैं, दूसरी सच्चाई TV पर देख रहे हैं। चमकते हुए पीएम, बड़े-बड़े मंचों पर बड़े-बड़े सेठों के साथ, बड़े-बड़े मंत्रियों के साथ, प्रधानमंत्रियों के साथ और उसको बताया जा रहा है कि विकास हो रहा है। देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो सत्तर साल में नहीं हुआ वो इन दस सालों में हुआ। लेकिन अपने जीवन में तो नहीं दिख रहा है।

बेरोजगारी पर भी बात करे बीजेपी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जनता अब जागरूक हो रही है। जनता अब कह रही है कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। जनता कह रही है कि ये चुनाव हमें उन मुद्दों पर नहीं लड़ाना ये चुनाव हमें अपने मुद्दों पर लड़ाना है। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी बेरोजगारी की बात करे। हम चाहते हैं कि बीजेपी महंगाई की बात करें। हम चाहते हैं कि बीजेपी बताए, वो हमारे लिए क्या करेगी?

उन्होंने आगे जवाब दिया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव की शुरुआत से जनता को बता रही है कि वह कौन-कौन सी स्कीम जनता के लिए लाई है। हमारी गारंटी क्या है हम जनता को बता रहे हैं। हम एक लाख रुपये सालाना महिलाओं को देंगे। हम अपनी सारी गारंटी जनता को बता दिए हैं। हम कहते हैं कि जनता की बेरोजगारी, महंगाई कम करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और किस तरह से करेंगे ये भी बताते हैं। जनता सुन रही है कि उनकी बात भी कोई कर रहा है।