Plot Scheme

Plot Scheme: NCR में सस्ती और छोटे प्लॉट की स्कीम, ये रही पूरी डिटेल

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Plot Scheme: NCR में प्लॉट लेने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी जानकारी

Plot Scheme: अगर आप का भी सपना एनसीआर में घर बनाने का है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि एनसीआर (NCR) में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए छोटे प्लॉट की शानदार स्कीम (Plot Scheme) आने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद (Ghaziabad) के नंदग्राम (Nandagram) में प्लॉट की योजना लाने की तैयारी में है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने यहां खाली पड़ी लगभग 8 हजार वर्ग मीटर जमीन का लेआउट प्लान (Layout Plan) पूरी तरह से बना लिया है। इसमें 60 वर्गमीटर से लेकर 217 वर्गमीटर तक के 100 से ज्यादा प्लॉट तैयार किए गए हैं। अब इन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए बड़ी खबर

जीडीए (GDA) अपनी योजनाओं में अधिग्रहण जमीन की तुलना में विकसित जमीन की जांच कर रहा है। साथ ही बाकी बची जमीन की स्थिति देखी जा रही है, जिससे उसका प्रयोग किया जा सके। बीते दिनों प्राधिकरण की टीम को जांच के दौरान नंदग्राम योजना के खसरा संख्या 96 व 97 की जमीन खाली मिली थी। लेकिन इस जमीन पर अतिक्रमण और कब्जा था। फिर प्राधिकरण टीम ने इसे कब्जा से खाली कराया। इस जमीन की फाइल संपत्ति व नियोजन अनुभाग को भेजी गई, जिससे इसका क्षेत्रफल पता चल सके। यह जमीन लगभग आठ हजार वर्ग मीटर है, जिसका लेआउट तैयार किया गया है।

जीडीए (GDA) अधिकारी के मुताबिक इसका लेआउट तैयार कर लिया है, जिसमें 100 से अधिक प्लॉट तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रफल के है। साथ ही हरियाली से लेकर सड़कों की चौड़ाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक ट्विन टावर मामले में बड़ा खुलासा सामने आया

अब इस क्षेत्र को विकसित करने का प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी किया है, जिससे इस क्षेत्र को विकसित करते हुए प्लॉट काटे जा सकें और फिर बेचा जा सके। अधिकारी बताते हैं कि इन प्लॉटों को बेचकर प्राधिकरण को ढाई सौ करोड़ से अधिक की आय होने का अनुमान है।

छोटे-बड़े सभी तरह के मिलेंगे प्लॉट

तैयार लेआउट के मुताबिक, यहां कम कीमतों में सभी छोटे बड़े प्लॉट शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से 60 वर्ग मीटर, 90 वर्ग मीटर, 112 वर्ग मीटर, 160 वर्ग मीटर, 180 वर्ग मीटर 217 वर्ग मीटर आदि क्षेत्रफल के प्लॉट हैं। इन प्लॉटों की संख्या 100 से भी ज्यादा है। साथ ही पार्क की भी व्यवस्था की गई है। इन प्लॉटों के सामने सड़क भी चौड़ी रखी गई है जिससे लोगों को कोई दिक्कत न हो। अधिकारी बताते हैं कि इन प्लॉटों को अगले महीने प्रस्तावित नीलामी में शामिल करने की उम्मीद है।