Noida एयरपोर्ट के पास प्लॉट..फ्लाइट से उतरकर पैदल घर पहुंचे

दिल्ली NCR
Spread the love

नीमल सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida Airport: दिल्ली-NCR के आस पास अगर आप भी खुद की ज़मीन ख़रीदकर घर बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका फिर शायद ही आपको मिले। क्योंकि आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Noida Internatioal Airport जिसे कुछ लोग जेवर एयरपोर्ट भी कहते हैं वहां 120 और 200 मीटर के प्लॉट की स्कीम शुरू कर दी गई है। ये प्लॉट एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्मसिटी के बेहद करीब हैं।

ये भी पढ़ें: Noida में इलेक्ट्रिक कार- स्कूटर रखने वालों की मुश्किलें बढ़ी

एनसीआर सहित ये उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो गाजियाबाद, नोएडा , फरीदाबाद या गुरुग्राम में रहते हैं। आने वाले समय में जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Noida International Airport) बन जाएगा..मुमकिन है कि इस ज़मीन की कीमत कई गुना बढ़ जाए

PIC-Social media

सस्ते दाम में खरीद सकते हैं जमीन

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट ( Jewar Airport) के पास 1184 आवासीय भूखंड की योजना निकाली है। इस योजना के तहत 120 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक की जमीन शामिल है। इस स्कीम के तहत 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं। प्राधिकरण ने सेक्टर 16, 17 और 20 में भूखंडों के लिए ये योजना लॉन्च की है।

ये भी पढ़ें: UP वाले सावधान..15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इससे किसानों को भी 17 प्रतिसत कोटे के अन्तर्गत 34 प्लॉट और अन्य उद्दमियों के लिए 10 प्लॉट्स आरक्षित किए गए हैं। इस योजना के यदि आप भागीदारी बनते हैं तो आप मुंबई, पटना, कानपुर, मुंबई, लखनऊ, भोपाल जैसी जगहों से फ्लाइट के द्वारा आते हैं तो जेवर एयरपोर्ट पर उतर कर पैदल ही अपने घर आराम से जा सकते हैं।

फ्लैट के दाम पर खरीदें जमीन
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी का कहना है कि प्लॉट का आवंटन दर 24,600 से 24,800 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। 200 मीटर से ज्यादा के क्षेत्रफल वाले प्लॉट का दाम 24 हजार 600 रुपए वर्ग मीटर और 200 मीटर से कम क्षेत्रफल वाले प्लॉट का रेट 24,800 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। आवेदन करने वालों को प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करना जरूरी है। मतलब कुल मिलाकर ढाई लाख रुपए। यदि ड्रॉ में आपका नाम आ जाता है तो बचे हुए पैसे बाद में जमा करने होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ICICI बैंक प्लॉट पर लोन भी दे रही है।

1 सिंतबर आख़िरी तारीख़..ड्रॉ 18 अक्टूबर को

आवेदन की अंतिम तारीख एक सितंबर है. 18 अक्टूबर 2023 को ड्रॉ निकलेगा. आप यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में लोन सुविधा भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जाएगी.

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi