Petrol Pump Fraud

Petrol Pump Fraud: गाड़ी में पेट्रोल भरवाने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ें

Trending
Spread the love

Petrol Pump Fraud: अगर आप भी अपने वाहन में पेट्रोल या सीएनजी भरवाने पेट्रोल पंप जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। पेट्रोल-डीजल या सीएनजी भरवाते समय अगर आप कार में ही बैठे रहते हैं और मीटर को नहीं देखते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। इन दिनों पेट्रोल पंप से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जिसके कारण से आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर किस तरह से लोगों के साथ स्कैम (Petrol Pump Scam) हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः Meesho Work From Home Job: अब घर बैठे मीशो से कमायें 40,000 रूपए

Pic Social Media

पेट्रोल पंप पर मीटर पर रखें ध्यान

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय हमेशा मीटर (Meter) को चेक करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप भी पेट्रोल पंप स्कैम का शिकार हो सकते हैं। अधिकतर लोग 200, 500, 400 ऐसे राउंड फिगर में पेट्रोल-डीजल या सीएनजी अपने वाहन में भरवाते हैं। ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि कई पेट्रोल पंप पर मशीनों को मैन्युप्लेट हुई रहती है, जिसके कारण से आपकी गाड़ी में शॉर्ड फ्यूलिंग होती है। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं जितना फ्यूल आपकी कार में जाना चाहिए उतना नहीं जाता है। इससे बचने के लिए हमेशा राउंड फिगर से 2-3 रुपये ऊपर नीचे ही फ्यूल लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Noida में इन जगहों पर कट रहे हैं चालान..संभलकर निकलना!

डेंसिटी भी कर लें चेक

पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर तेल भरवाते समय आपको मीटर पर ध्यान रखने के साथ ही फ्यूल डेंसिटी को भी चेक करना चाहिए। इससे आपको यह पता चलता है कि फ्यूल कितना प्योर आ असली है। पेट्रोल पंप पर जो फ्यूल मिलता है उसकी डेंसिटी सरकार की ओर से निर्धारित की जाती है, जो उसकी क्वालिटी को बताता है। अगर तय की गई सीमा से ज्यादा है तो इसका मतलब उसमें मिलावट हुई है।

पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच ही होनी चाहिए। अगर इससे कम होती है तो इसका मतलब उसमें मिलावट हुई है। पेट्रोल की डेंसिटी की बात करें तो इसकी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होनी चाहिए। अगर तेल में मिलावट की शंका है तो आप इसकी शिकायत वहां पर काम कर रहे कर्मचारी से कर सकते हैं। अगर आपकी शिकायत पर कोई स्टेप नहीं लिया जाता तो आप कंज्यूमर फोरम में शिकायत या केस कर सकते हैं।

प्राइस जंप का रखें ध्यान

गाड़ी में फ्यूल भरवाते समय प्राइस 3-4 रुपये जंप हो रही है तो इसका मतलब वह सही है, लेकिन यही अगर 40-50 रुपये जंप हो रहा है तो इसका मतलब है कि मीटर के साथ छेड़छाड़ किया गया है। इसकी शिकायत करें।