Personal Loan

Personal Loan: बार बार पर्सनल लोन लेने वाले ख़बर पढ़ लें

Trending
Spread the love

अगर बार बार लेते हैं Personal Loan तो यह खबर जरूर पढ़िए

Personal Loan: अगर आप भी बार-बार पर्सनल लोन लेते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे जरूरी काम आ जाते हैं जिनको करने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन नहीं होता है, ऐसे में लोग पर्सनल लोन लेने की सोचते हैं। इसी कारण पर्सनल लोन (Personal Loan) को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है। पर्सनल लोग (Personal Loan) अन्य लोन की तुलना में आसानी से मिल जाता है। अगर आपको पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो और कहीं से इंतजाम न हो सके तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। लेकिन बार-बार पर्सनल लोन लेना, सही नहीं होता है। बार-बार पर्सनल लोन लेने से आपका क्रेडिट मिक्‍स (Credit Mix) खराब हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए एक और अच्छी ख़बर

Pic Social Media

बता दें कि इसका सीधा असर आपके सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) पर पड़ता है यानी आपका क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) भी खराब होने लगता है। इससे भविष्‍य में आपको लोन लेने में समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं क्या होता है क्रेडिट मिक्‍स (Credit Mix) और कैसे आपके सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) पर असर डालता है?

क्‍या है क्रेडिट मिक्‍स

अभी तक कितने अनसिक्‍योर्ड लोन (Unsecured Loans) और कितने सिक्‍योर्ड लोन पहले लिए हैं, इससे क्रेडिट मिक्स बनता है। पर्सनल लोन अनसिक्‍योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है यानी इसे लेने के लिए आपको किसी प्रॉपर्टी या किसी अन्य वस्तु को गिरवी नहीं रखना पड़ता है। अगर आपने पर्सनल लोन (Personal Loan) या क्रेडिट कार्ड के रूप में अनसिक्‍योर्ड लोन बार-बार लिए हैं, लेकिन सिक्‍योर्ड लोन बहुत ज्‍यादा नहीं लिए तो इससे बैंक को मैसेज जाता है कि आपके पास फंड की कमी है और क्रेडिट पर आपकी निर्भरता अधिक है।

ये भी पढ़ेंः Flight Fare: सिर्फ़ 1199 रूपये में आसमान में उड़ने का मजा लीजिए

इससे आपका सिबिल स्‍कोर गिर सकता है। लेकिन अगर आप जरूरत पड़ने पर सिक्‍योर्ड और अनसिक्‍योर्ड (Unsecured) दोनों तरह के लोन लेते रहे हैं, और सभी का भुगतान भी समय पर कर भी देते हैं तो आपका क्रेडिट मिक्‍स संतुलित बना रहता है और आपका सिबिल अच्छा होता है। यही कारण है कि ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट अनसिक्‍योर्ड लोन ज्‍यादा बार लेने के लिए मना करते हैं।

जानिए क्या है पर्सनल लोन के लिए पात्रता

अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी उम्र 18-60 साल की है तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग-अलग भी होता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पर्सनल लोन के लिए न्‍यूनतम आय हर बैंक/ NBFC में अलग-अलग हो सकती है। ज्यादातर बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह होनी चाहिए।

इसके लिए आपका क्रेडिट स्‍कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए। इससे कम होने पर लोन मिलने में समस्या आती है या ब्‍याज दर ज्‍यादा लग सकती है।

आप किसी संस्‍थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन के अधिकारी हो सकते हैं। वहीं बिजनेस में लगातार दो साल देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं।