Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) का सांसद आपके द्वार और गांव चलो अभियान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका कारण भी है कि डॉक्टर महेश शर्मा, शहर के साथ-साथ लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं साथ ही वहां के लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उसका हल निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जनता को स्वीकार..अबकी बार 400 पार..डॉ. महेश शर्मा
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के इस अभियान से एक तरफ जहां लोगों को अपनी समस्या सांसद तक पहुंचानें में आसानी हो रही है साथ ही डॉ. महेश शर्मा उसके जल्द निदान का भरोसा भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि लगातार चौथी बार डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से सांसद का उम्मीदवार बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
जनसंपर्क अभियान के क्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा लोकसभा निर्वाचन गौतमबुद्ध नगर के गुलावठी स्थित ग्राम सभा एचाना, उस्तरा एवं सैनी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और वहां के लोगों से संवाद की। साथ ही डॉ. शर्मा ने लोगों से एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन सीट से कमल खिलाने की अपील की।
गौतमबुद्ध नगर में जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर महेश शर्मा सेन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और वहां के लोगों का हाल जाना। डॉ. महेश शर्मा ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु अधिक से अधिक संख्या में कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ेः फिर एक बार..देश में मोदी सरकार: डॉ. महेश शर्मा
इस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा ने फिलिंग स्टेशन व सेन सेवा समिति द्वारा किए गए स्वागत के लिए प्रिय क्षेत्रवासियों एवं पदाधिकारी गणों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गौतमबुद्ध नगर के भटौना स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ डॉक्टर महेश शर्मा विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए।
इस जनसभा में राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल एवं अभूतपूर्व नेतृत्व में केंद्र में एक बार पुनः कमल खिलाने की अपील की।