गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में दो चीजों की ख़पत सबसे ज्यादा होती है। एक है बिजली और दूसरा पानी। अभी गर्मी ठीक से आई भी नहीं है कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में पानी की कमी शुरू हो गई है।
जिन सेक्टर्स में किल्लत हो रही है उनमें अल्फा 1, अल्फा 2, गामा 1, गामा 2 इत्यादि सेक्टरों में पानी बीते एक सप्ताह से नहीं आ रहा है. अगर आता भी है तो बहुत कम प्रेशर होता है. लोगों का आरोप है कि पानी आता भी है तो काफी गंदी स्मेल या फिर कचड़ा युक्त पानी सप्लाई होता है. इतना ही नहीं अक्सर पानी पहले फ्लोर के ऊपर चढ़ता ही नहीं. पानी सप्लाई का प्रेशर काफी स्लो होता है…ऐसे में लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पानी की सप्लाई सही तरीके से संचालित करने की गुहार लगाई है।