कहते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे..यही हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी हवेलिया वेलेंसिया(Hawelia Valencia) में देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिनों से नल से गंदा पानी आ रहा है। कई बार मेंटनेंस में इसकी शिकायत भी लेकिन उसका कोई फायदा दिख नहीं रहा है। गंदा और बदबू वाले पानी से कई टावर के लोग परेशान हैं। सॉलिड वेस्ट मटेरियल से नाला पूरी तरह भरा हुआ है। लेकिन सफाई करने वाला कोई नहीं है। यही नहीं..स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब और गंदा पानी बच्चों को बीमार भी कर रहा है। कई पेरेंट्स बच्चे को हॉस्पिटल तक ले जाने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें: Noida की इस पॉश सोसायटी में बड़ा हादसा..लिफ्ट का ब्रेक फेल..3 लोग घायल
जब ख़बरीमीडिया की टीम ने हवेलिया वेलेंसिया के AOA प्रेसिडेंट विनय सिंह से बात की तो उन्होंने चौंकाने वाली सच्चाई बताई। उनका आरोप था कि 3 हजार के करीब लोग इस सोसायटी में रहते हैं। लाख से लेकर करोड़ों के फ्लैट हैं, रेजिडेंट्स से हजारों रुपए मेंटनेंस भी वसूला जाता है लेकिन बुनियादी सुविधा के लिए आज भी लोग तरस रहे हैं। ऊपर से गंदगी और कूड़े का अंबार जगह जगह दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इस सोसायटी के रेजिडेंट्स का बिल्डर को अल्टीमेटम
गंदे पानी की वजह STP का नहीं चलना है। विनय सिंह ने बताया कि बिल्डर तो छोड़िए, कई बार अथॉरिटी से भी एसटीपी नहीं चलने की शिकायत दर्ज करवाई गई है बावजूद इसके बिल्डर के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। और इसका खामियाजा रेजिडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। बिल्डर ग्रीन एरिया समेत बाकी चीजों को दुरुस्त करने के दावे तो बड़े-बड़े कर रहा है लेकिन धरातल पर एक भी काम तरीके का नहीं हो रहा है। सवाल बड़ा है और वो ये कि बिल्डर की गलती का खामियाजा रेजिडेंट्स क्यों भुगते?