Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज-3(Supertech Ecovillage 3) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाई राइज सोसाइटियों में लिफ्ट की समस्या होना अब आम बात हो गई है। इसमें कोई शक नहीं कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट हादसे (Lift Accident) की खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे में बिना लिफ्ट के सोसाइटी में ऊपर की मंजिलों पर रहने वाले निवासियों पर आफत आ जाती है। लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को होती है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Gaur City में मातम.. नोएडा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया छात्र गंगा में डूबा..युवती की भी मौत
कुछ ऐसा ही मामला सुपरटेक इकोविलेज-3 (Supertech Ecovillage-3) सोसाइटी से आ रही है जहां बी-2 टावर में एक लिफ्ट दो दिन से ख़राब है। वहीं दूसरी लिफ्ट भी काफी ज्यादा आवाज कर रही है और कभी भी ब्रेक डाउन हो सकती है। निवासियों ने मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) से शिकायत की लेकिन ना तो खराब लिफ्ट को ठीक किया गया और न ही ज्यादा आवाज कर रही लिफ्ट की खामी को दूर किया गया है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: महागुन मंत्रा1 के निवासी नहीं देंगे मेंटेनेंस..जानिए क्यों?
सोसाइटी के बी-2 टावर निवासी मृत्युंजय झा ने कहा कि टावर में एक लिफ्ट रविवार सुबह से ख़राब है। लेकिन मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट ठीक नहीं कराया। वहीं दूसरी लिफ्ट भी जरुरत से ज्यादा आवाज कर रही और कभी भी बंद हो सकती है। मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) प्रीपेड मीटर से मेंटेंनेस तो रोजाना काट लेती है लेकिन किसी प्रकार की सुविधाएँ नहीं दे रही। लिफ्ट खराब हुई तो अभी तक ठीक क्यों नहीं हुआ, आखिर मेंटेनेंस का पैसा कहां जा रहा है?