Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को महामाया फ्लाईओवर के जाम से मिलेगी राहत, जानिए कैसे?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को नहीं मिलेगा जाम, होने जा रहा है यह काम

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम से लोगों को बचाने के लिए भी खूब काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border ) की ओर बढ़ते समय, राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क को जल्द ही चौड़ा किया जाएगा। महामाया फ्लाईओवर पार करने के बाद सुबह और शाम के समय वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। इसका प्रमुख कारण ये है कि गंदा नाला पार करते ही एक ओर यू-टर्न है और दूसरी ओर सेक्टर-95 में स्थित दलित प्रेरणा स्थल है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 में रहने वाले लोग दहशत में क्यों हैं?

प्रेरणा स्थल (Prerana Sthal) के सामने एक चौड़ा फुटपाथ बना हुआ है, जिससे वाहनों के लिए निकलने की जगह कम हो जाती है। दलित प्रेरणा स्थल के निर्माण में नोएडा प्राधिकरण की कोई भूमिका नहीं रही है। इस वजह से प्राधिकरण ने स्थल के सामने करीब 650 मीटर के क्षेत्र में फुटपाथ को हटाने की अनुमति के लिए प्रबंधन से अनुरोध किया था। ये भाग गेट नंबर-3 से 5 के बीच स्थित है। बीते साल, प्रबंधन ने इस विषय में शासन स्तर पर गठित स्मारक समिति को पत्र भेज दिया था।

कार्य जल्द ही होगा शुरू

स्मारक समिति ने हाल ही में अपनी बोर्ड बैठक में सड़क चौड़ीकरण के लिए सशर्त अनुमति दे दी है। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। दलित प्रेरणा स्थल के जिस हिस्से को हटाया जाएगा, वह स्थल के प्रबंधन के अधीन ही रहेगा और नोएडा प्राधिकरण का हिस्सा नहीं होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क का विस्तार किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं देखने को मिलेगी। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इस बीच, चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की दिशा में फिल्म सिटी के सामने 700 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य हाल ही में पूरा किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाजियाबाद में रहने या फ्लैट खरीदने वाले, पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

फुटपाथ तोड़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या होगी कम

महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास से शुरू होकर अमिताभ पार्क तक फैले दलित प्रेरणा स्थल के कुछ हिस्सों में फुटपाथ तोड़ने से वाहनों के लिए एक अतिरिक्त लेन उपलब्ध होगी, जिससे फ्लाईओवर की तरफ ट्रैफिक में सुधार होगा। हालांकि, चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ने पर बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं, जिससे वहां भी ट्रैफिक बाधित होता है। बीते वर्ष, प्राधिकरण ने इन पेड़ों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी।