उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। नोएडा में प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा प्रदूषण का स्तर लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार अक्टूबर की हवा ज्यादा जहरीली हो गई है। इस महीने नोएडा (Noida) के निवासी सिर्फ एक दिन ही साफ हवा में सांस ले सके हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए यह परेशान और बढ़ी है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। रविवार की अपेक्षा सोमवार को दोनों शहरों के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में कमी दर्ज हुई। सोमवार को नोएडा का एक्यूआई 229 तो वहीं ग्रेटर नोएडा का 299 दर्ज हुआ। सीएक्यूएम (Commission for Air Quality Management) के आदेश पर ग्रैप-2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू हो चुका है। जिसके चलते कई चीजों पर रोक लगा दी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः चंद मिनटों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा से पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट
ये भी पढ़ेंः Noida एक्सटेंशन, दिल्ली-NCR के फ्लैट खरीदारों की पहली पसंद
अगर शहर में पलूशन का ग्राफ आगे बढ़ता है तो और भी पाबंदियां लागू हो सकती हैं। हवा की रफ्तार थमने और मौसम शुष्क होने से पलूशन का स्तर और बढ़ सकता है। इसको लेकर कमीशन ने अलर्ट भी जारी किया है। सख्ती के तौर पर दिल्ली में सिर्फ बायो और बीएस-6 फ्यूल की बसों को ही एंट्री मिल सकेगी। ग्रैप-2 में सड़कों की सफाई के साथ पानी के छिड़काव के लिए भी निर्देश दिया गया है। बिजली विभाग को बिना कटौती के बिजली सप्लाई का कमीशन से आदेश मिला है। कमीशन के शेड्यूल वाले डीजी सेट ही संचालित हो सकेंगे। इन तमाम प्रयासों के बाद भी हवा से प्रदूषण को कम करने में कामयाबी नहीं मिल रही है।
एक जगह मिली कूड़ा जलने की शिकायत
सेक्टर-65 के पास एक जगह पर यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पलूशन कंट्रोल बोर्ड) की टीम को कूड़ा जलने की शिकायत मिली। जिसके बाद टीम वहां पहुंची तो आग बुझ चुकी थी, लेकिन कचरा जलाने वाले की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे मामले प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं। इसके अलावा सेक्टर-116 की ओर सड़कों पर सबसे ज्यादा धूल उड़ने के मामले दर्ज हुए।
क्षेत्राधिकारी यूपीपीसीबी नोएडा उत्सव शर्मा ने कहा कि कमीशन के आदेशानुसार ही ग्रैप की मॉनीटरिंग की जा रही है। नियमित टीमें निरीक्षण कर रहीं हैं। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पानी के छिड़काव की रिपोर्ट हर रोज अथॉरिटी से भी ली जा रही है। 24 घंटों में पलूशन का ग्राफ काफी कम हुआ है।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi