Ludhiana

Ludhiana वाले अगले एक हफ्ते तक रहेंगे परेशान..क्योंकि शुरू हो गया है ये काम

पंजाब
Spread the love

Ludhiana वाले इस मार्ग का करें प्रयोग

Ludhiana: लुधियाना वाले अगले एक हफ्ते तक परेशान रहेंगे क्योंकि आज से शास्त्री नगर फाटक (Shastri Nagar Gate) एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों (People) को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab Police को बड़ी कामयाबी..अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह काम पूरा होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है जिसके चलते पक्खोवाल रोड हीरो बेकरी चौक से माडल टाऊन की तरफ आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सहयोग लेने के लिए रेलवे विभाग द्वारा एसडीएम (SDM) के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि रास्ता बंद करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

रेलवे (Railway) 25 जुलाई को फाटक फिर से खोलेगा। फिरोजपुर जाने वाली रेलवे लाइन को मुलांपुर दाखा तक डबल किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे क्रॉसिंग को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। 19 से 25 जुलाई तक फाटक को बंद रखा जाएगा।

चंद सेकंड का सफर अब करीब 20 मिनट में होगा तय

ऐसे में वाहन चालकों (Vehicle Drivers) को वैकल्पिक रास्ते चुनने पड़ेंगे। हीरो चौक से इश्मीत चौक जाने में लोगों को चंद सेकंड ही लगते थे, लेकिन अब गेट बंद होने से 15 से 20 मिनट लगेंगे। वहीं ईएसआई अस्पताल की तरफ आने वाले वाहन चालकों को मिड्ढा चौक से जाने में अब 20 मिनट से ज्यादा का समय लगेगा, जबकि पहले 10 मिनट लगते थे।

ये भी पढ़ेः Punjab: School Teachers को पंजाब शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दे दी

इस मार्ग का करें प्रयोग

शास्त्री नगर (Shastri Nagar) की ओर जाने के लिए वाहन चालक हीरो बेकरी चौक से रेलवे अंडरपास (Railway Underpass) का प्रयोग कर सकते हैं। यहां से लोग कृष्णा मंदिर रोड या मॉडल टाउन रोड से जा सकते हैं। इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत कम है। वहीं, मिड्ढा चौक से नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। बस स्टैंड से आने वाले वाहन चालक इस मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

इसी तरह, जो यात्री हीरो बेकरी चौक से मॉडल टाउन मार्केट जाना चाहते हैं, वे पखोवाल नहर पुल से होते हुए नए बने अंडरपास से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। जो लोग हीरो बेकरी चौक से मॉडल ग्राम की ओर जाना चाहते हैं, तो वह मार्ग खुला रहेगा।