Dr Mahesh Sharma News: देशभर में लोकसभा चुनाव की धूम है। हर तरफ नेताओं की रैली और सभा का दौर चल रहा है। तीन चरणों के लिए मतदान हो चुका है अब चुनाव आयोग (Election Commission) चौथे चरण के मतदान कराने लिए लगा हुआ है। लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः मिशन 400 पार के लिये हिमाचल पहुंचे डॉ. महेश शर्मा..लोगों से कमल खिलाने की अपील
इसी क्रम में बीजेपी (BJP) भी जोरों शोरों पर प्रचार कर रही है और नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के दस सालों में किए गए कामों पर वोट मांग रही है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से दो बार के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) भी बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की सीट गौतमबुद्ध नगर में बीते 26 अप्रैल को वोटिंग हो गई है।
जिसके बाद सांसद डॉक्टर शर्मा दूसरे राज्यों में जाकर बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉक्टर महेश शर्मा हिमाचल (Himachal Pradesh) पहुंचे और वहां कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज जी के विशाल नामांकन जुलूस में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः लो प्रोफाइल..बेदाग छवि की वजह से डॉ. महेश शर्मा सबके चहेते हैं
डॉक्टर महेश शर्मा हिमाचल के कांगड़ा चंबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कमल खिलाने के उद्देश्य से बीजेपी के कर्मठ प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के साथ शामिल हुए और वहां आई जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट करने की अपील की।
इस दौरान डॉक्टर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों का उत्साह इस बात की गवाही दे रहा है कि वहां के लोग कमल खिलाने की तैयारी कर लिए हैं।