Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR के लोगों को हर दिन जाम का सामना करना ही पड़ता है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति..यहां बन रहा नया फ़्लाइओवर) में लगने वाले जाम को कम करने के लिए विशेष ध्यान रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी पर दिया जा रहा है। इस कड़ी में 31 किलोमीटर लंबे फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे पर निर्माण तेजी से हो रहा है। यह काम न केवल यातायात को सुगम बनाएगा। बल्कि नोएडा (Noida) और फरीदाबाद (Faridabad) के बीच कनेक्टिविटी को भी बेहतर करेगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इन 2 सोसायटी के लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं
यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) और दिल्ली-एनसीआर के महत्वपूर्ण भागों को कनेक्ट करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे न केवल यातायात की सुविधा में वृद्धि होगी। बल्कि लोगों के समय की भी बचत होगी, साथ ही ईंधन की खपत में भी कमी आएगी। यह परियोजना व्यापक रूप से आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगी और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देगी। जिससे निवेश और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर नई सड़क को हो रहा है निर्माण
नोएडा में बन रहे नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टविटी देने के लिए नोएडावासियों के लिए एक नया विकल्प तैयार किया जा रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर एक नया 32 किमी लंबा हाईस्पीड रोड मार्ग या एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जो नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक 28 किमी तक विस्तृत होगा।
एनएचएआई का रुख
नोएडा प्राधिकरण ने इस नए एक्सप्रेसवे के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से सहयोग की मांग की थी। लेकिन NHAI ने नेशनल हाईवे का निर्माण करने की अपनी सीमित जिम्मेदारी का हवाला देते हुए मना कर दिया था। फिर भी नोएडा प्राधिकरण ने दोबारा पत्राचार कर विचारार्थ अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West:गंदा पानी..कूड़े की भरमार..ये हवेलिया-वेलेंसिया है यार
नए एक्सप्रेसवे की इतनी आएगी लागत
नए एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 2 से 2.5 हजार करोड़ रुपये के आस पास होने की संभावना है। जिसे केंद्र और राज्य सरकार साझा रूप से वहन करेंगे। इस भारी वित्तीय निवेश के साथ यह प्रोजेक्ट नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए यातायात की सुविधा में बड़ा सुधार लाने का वादा करता है।