Hayana

Haryana सरकार की हैप्पी कार्ड योजना से जनता गदगद

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana सरकार की हैप्पी कार्ड योजना से सफर हुआ आसान

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं लगातार प्रदेश के लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) पूरी जिम्मेदारी के साथ गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, इसके साथ ही साथ उन छोटी-छोटी आवश्यकताओं का भी पूरा ख्याल रखते हैं, जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने एक बहुत ही खास पहल के तहत हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) की इस योजना में राज्य के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान.. नामदेव धर्मशालाओं मिलेंगे 31 लाख

Pic Social Media

जानिए हैप्पी कार्ड योजना को

आपको बता दें कि हरियाणा की सैनी सरकार (Saini Sarkar) ने 7 मार्च, 2024 को प्रदेश के गरीब परिवारों के हित में हरियाणा हैप्पी कार्ड परियोजना (Happy Card Scheme) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड दिया जाता है, जिससे साल में 1000 किलोमीटर तक की फ्री में सफर कर सकते हैं। यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज बसों में ही दी जाती है।
हरियाणा सरकार की इस के लाभार्थियों से सिर्फ 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है। इसके साथ ही कार्ड की लागत 109 रुपए और सालाना रखरखाव का चार्ज 79 रुपए है। यह योजना अंत्योदय परिवारों के लिए है, जिसपर अमल के लिए प्रदेश की सरकार ने 600 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ऐसे करिए हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई

हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाना होगा। वहां APPLY HAPPY CARD के विकल्प पर क्लिक करना पड़ता है। तब परिवार पहचान पत्र की संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद SEND OTP TO VERIFY पर क्लिक करना पड़ता है।

ये भी पढ़ेंः Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह का किसानों को बड़ी सौगात

ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद परिवार से जुड़ी जानकारी शेयर करनी होती है। आपको जिस भी फैमिली मेंबर का हैप्पी कार्ड बनवाना हो, उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। फिर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखना होता है और कैप्चा दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होता है। ओटीपी दर्ज होने के साथ ही वेरिफाई पर क्लिक करने के साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है और कोई भी लाभार्थी हैप्पी कार्ड का लाभ ले सकता है।

हरियाणा हैप्पी कार्ड का पात्र जानिए कौन हो सकता है?

हरियाणा सरकार की यह योजना उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख या उससे कम है। अंत्योदय परिवारों को इस योजना के तहत हरियाणा रोडवेज में 1,000 किलोमीटर तक की फ्री यात्रा करने का मौका दिया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में 22.89 लाख अंत्योदय परिवार है। एक परिवार में औसतन 6 लोग होते हैं। अब अनुमान ही लगाया जा सकता है कि हरियाणा सरकार ने फ्री बस सेवा का अवसर देकर समाज के कितनी बड़ी आबादी का आम जनजीवन सुगम बनाने की पहल की है।