Patna: रविवार से शुरू होंगे CCCC 13.0 के स्कोरिंग राउंड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna News : भारत की प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित स्कूल स्तरीय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (CCCC 13.0)-अपना रोमांचक चरण प्रवेश कर रही है। इसके तेरहवें संस्करण के स्कोरिंग ऑनलाइन राउंड रविवार (3 अगस्त 2025) से शुरू हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar: विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित संस्थानों के छात्रों के लिए पुल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का होगा आयोजन

27 जुलाई को आयोजित अभ्यास राउंड को देशभर के छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। अब छात्र औपचारिक प्रतिस्पर्धी राउंड के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह प्रतियोगिता कक्षा VII से XII तक के छात्रों को अपनी भाषायी दक्षता, तार्किक सोच और टीमवर्क के साथ एक अनूठा मंच प्रदान करती है।

ऑनलाइन राउंड 13 अगस्त 2025

ऑनलाइन राउंड 210 अगस्त 2025

ऑनलाइन राउंड 317 अगस्त 2025

हर राउंड के दिन, www.crypticsingh.com पर दोपहर 2:00 बजे (IST) एक क्रॉसवर्ड ग्रिड अपलोड किया जाएगा, जिसे 5:00 बजे तक हल करके जमा करना होगा। सटीकता और गति के आधार पर अंक दिए जाएंगे और तीनों राउंड के बाद बनी लीडरबोर्ड के आधार पर टीमें अगले चरण के लिए चयनित होंगी।

रजिस्ट्रेशन जारी

CCCC 13.0 के लिए पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है और अब भी वेबसाइट पर जारी है। कक्षा VII से XII तक के एक ही स्कूल के दो छात्र चाहे वे किसी भी कक्षा में हों एक टीम बनाकर भाग ले सकते हैं। टीम में से एक सदस्य को www.crypticsingh.com पर पंजीकरण करना होगा।

यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जा रही है:

चरण 1: ऑनलाइन राउंड (जुलाई-अगस्त)

चरण : सिटी राउंड एवं फेस-टू-फेस राउंड (ऑनलाइन या ऑफलाइन)

चरण III: नेशनल ग्रैंड फिनाले (ऑफलाइन, नई दिल्ली)

ये भी पढ़ें: Bihar: 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक घर-घर जाकर जमाबंदी और आवेदनों का होगा वितरण

तीसरे ऑनलाइन राउंड के बाद लीडरबोर्ड की शीर्ष 100 टीमें चरण ॥ के लिए चुनी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक राउंड की शीर्ष 20 टीमें भी अगले चरण में जाएंगी, चाहे वे कुल 100 में शामिल हों या नहीं। शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों को रोचक पुरस्कार दिए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे उनकी बौद्धिक मेहनत और प्रतिस्पर्धी भावना की सराहना स्वरूप। 2013 में Extra-C द्वारा शुरू की गई यह प्रतियोगिता आज एक राष्ट्रव्यापी बौद्धिक आंदोलन बन चुकी है. जो भारत के स्कूलों में महानगरों से लेकर गांवों तक क्रॉसवर्ड संस्कृति को जीवंत कर रही है।