Patna Metro: पटना के लोग जल्द कर सकेंगे मेट्रो में सफर, जानें कितना काम है बाकी
Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पटना में बहुत ही जल्द मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है। मेट्रो (Metro) का काम तेजी से चल रहा है जो करीब करीब पूरा ही होने वाला है। मेट्रो (Metro) का काम तेजी से पूरा करने के लिए नगर विकास मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने बीते दिनो निर्देश दिया था। अगर इसी रफ्तार से काम चलता रहा तो अगले साल 2025 में पटना में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: Nitish कुमार को केसी त्यागी ने क्या कहा..पढ़िए डिटेल
अधूरे काम को जल्द किया जाएगा पूरा
बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही लोग मेट्रो से सफर कर सकेंगे। पटना में 2025 से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। राजधानी में सबसे पहले मेट्रो का परिचालन बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक होगा। मेट्रो के परिचालन के लिए करीब करीब काम पूरा हो चुका है। जो काम बच गया उसे जल्द से जल पूरा करने का निर्देश भी दिया जा चुका है। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेट्रो निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर 2025 तक इसकी शुरुआत होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: लालू को छोड़ Nitish के हुए श्याम रजक..पढ़िए इनसाइड स्टोरी
सबसे पहले यहां मिलेगी मेट्रो सुविधा
पटना में साल 2025 तक लोगों को सबसे पहले मेट्रो की सुविधा बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मिलने वाली है। यह रूट एलिवेटेड होगा। इस हिस्से में दोनों ट्रैक बिछाने के लिए स्लैब तैयार करने का काम किया जा रहा है। स्लैब का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है इसके पूरा होते हाई स्लैब पर रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
24 मेट्रो स्टेशन का होना है निर्माण
अगले साल तक पटना में 5 एलिवेटेड स्टेशन (5 Elevated Stations) शुरू किया जाएगा। जिसकी लंबाई 6.63 किमी की होगी। इस एलिवेटेड स्टेशन में भूतनाथ, मलाही पकड़ी, खेमनीचक ,जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल शामिल हैं। आपको बता दें कि पटना में कुल 24 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है जिसमें 12 एलिवेटेड स्टेशन बनेगा। पटना में मेट्रो का परिचालन बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक अगले साल ही शुरू हो जाएगा।