The role of Guru is important in following the right path, many eminent personalities participated in Yashasvi Bhava program

Patna: सन्मार्ग पर चलने में गुरु की भूमिका अहम, यशस्वी भव कार्यक्रम में जुटे कई दिग्गज

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना में यशस्वी भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं गुरु श्रीपति त्रिपाठी की तरफ से आयोजित यशस्वी भव कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में राज्य के कई राजनेता, अधिकारी समेत अन्य लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जीवन में सन्मार्ग पर चलने के लिए गुरु की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। इंसान को गुरु ही सन्मार्ग दिखाते हैं और उनका स्थान भगवान के बराबर होता है।

वहीं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि गुरु अंधकार को दूर करते हैं। गुरु हमेशा ही अपने शिष्यों को सही रास्ता दिखाते हैं। जबकि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि गुरु का महत्व वेदांत का संदेश है। गुरु की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने आपसी सौहार्द्र और भाईचारा के साथ जीने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में वर्षा जल के संचयन की जरूरत है। एक गुरु का कार्य अध्यात्म के साथ प्राकृतिक संरक्षण का भी है।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ टीवी पत्रकार आमिताभ ओझा ने कहा कि गुरु के बताये मार्ग पर चलकर ही सद्गति की प्राप्ति की जा सकती है। कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ बिंदा सिंह, WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया स्ट्रेटजिस्ट आनंद कौशल, दूरदर्शन के सीनियर एंकर विवेक चंद्र, सुजीत झा, प्रमोद मुकेश, मनीष कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद थे।