Patna

Patna: CM नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का किया निरीक्षण

बिहार राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 10 मंजिला भवन का जायजा लिया। 9वें फ्लोर पर बने फ्लैट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फ्लैट के विभिन्न भागों – किचन, स्टोर रूम, ड्राइिंग रूम, डायनिंग रूम, बेडरूम को देखा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री छत पर गये और छत से पूरे परिसर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे परिसर को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा रखें। छत पर सोलर प्लेट लगाये ताकि सौर ऊर्जा का उत्पादन हो सके और यहां की बिजली की जरूरतों को भी पूर्ण किया जा सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Patna: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने किया बापू टावर का अवलोकन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस 10 मंजिला भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि इसमें अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Patna News: मत्स्य पालन के जरिए उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही बिहार सरकार

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।