Patna

Patna: BSF जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने पर CM नीतीश ने जताई गहरी शोक संवेदना

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna News: जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में बिहार के सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

ये भी पढ़ेंः Patna News: 2 दिवसीय एशियाई जलपक्षी गणना बैठक का हुआ समापन

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान रामबाबू सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रूपये की सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Bihar: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है सुहानी की ‘सफलता’ की कहानी

बता दें कि बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत वसिलपुर गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान रामबाबू सिंह सोमवार, 12 मई 2025 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के दौरान हुई गोलीबारी में उन्हें गोली लग गई थी। परिवार वालों के मुताबिक उन्हें दोपहर में गोली लगी और कुछ देर बाद सेना द्वारा सूचना दी गई कि वह वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। जवान रामबाबू की शादी फरवरी 2025 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वे ड्यूटी पर चले गए थे।