patna book fair starts

Patna Book Fair:पटना में विश्व प्रसिद्ध पुस्तक मेला..CM Nitish ने किया उद्घाटन

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna Book Fair : राजधानी के गांधी मैदान में विश्व प्रसिद्ध पुस्तक मेले की शुरुआत हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने इस मेले का उद्घाटन किया। इस बार का पटना पुस्तक मेला शारदा सिन्हा और उषा किरण खान को समर्पित है। पटना पुस्तक मेला में देशभर के प्रकाशक जुट चुके हैं।

पुस्तक मेला 6 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2024 तक चलेगा। आयोजन को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। इस बार पटना पुस्तक मेला अपनी पुरानी जगह पर गेट नंबर 5 की ओर लगेगा. 6 और 10 नंबर गेट की ओर से भी पुस्तक प्रेमी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं। इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी। तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा।

फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का हुआ उद्घाटन 

गांधी मैदान पटना में आयोजित पटना पुस्तक मेला में 12 दिवसीय “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहा। मौके पर सीबीसी-पीआईबी पटना के कार्यक्रम  प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार ने प्रदर्शनी  के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे विश्वकर्मा योजना योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से बताया। साथ ही सूचना एवं  प्रसारण  मंत्रालय के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। प्रसार भारती ने वेव्स को लॉन्च किया है, जिसमें 12 भाषाओं में 65 से ज्यादा लाइव चैनल फिल्में गेम और लाइव इवेंट शामिल हैं। संजय कुमार ने कहा कि  इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी तबकों को केंद्र की  योजनाओं से जोड़ना है ताकि लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।

17 दिसंबर तक पुस्तक प्रेमियों को 2 लाख से अधिक पुस्तकों को पढ़ने, जानने और समझने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही कई विभागों और शिक्षण संस्थान संस्थाओं ने भी स्टॉल लगाया है। इंस्टॉल पर पाठकों को विभाग और प्रतियोगी वह प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी मिलेगी।