Patna

Patna: पटना एयरपोर्ट पर खुला ‘बिहार एम्पेरियम’

बिहार राजनीति
Spread the love

प्रस्थान टर्मिनल पर हुआ उद्घाटन

मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग एवं अन्य चीजें बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध

Patna News: बिहार की कला और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार एम्पोरियम का उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। बिहार एम्पोरियम में राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग, पत्थर व लकड़ी की नक्काशी और अन्य चीजें प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Bihar: प्रधानमंत्री 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजेंगे 10 हजार रुपये की राश

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस पहल से बिहार के शिल्पियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और हस्तशिल्प उत्पादन को नई गति मिलेगी। यह प्रयास बिहार सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत परंपरा और आधुनिक बाजार को जोड़कर शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।
इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और सचिव बी. कार्तिकेय धनजी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Bihar: पश्चिम चंपारण को मिली बड़ी सौगात- CM नीतीश ने 1198.86 करोड़ की 357 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास