Patna Airport

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से अच्छी खबर आ गई..जरूर पढ़ें

बिहार
Spread the love

Patna के इस एयरपोर्ट से अब अप्रैल 2025 से रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू होगी।

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से अच्छी खबर आ गई। बता दें कि पटना (Patna) के लोकनायक जयनारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Loknayak Jayanarayan International Airport) से अब अप्रैल 2025 से रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू होगी। इससे न केवल विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट्स (Flights) की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पटना से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सेवा (International Flight Service) भी शुरू हो सकती है। इसमें सिंगापुर, बैंकॉक जैसी जगहों के लिए उड़ानें शामिल हो सकती हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अररिया लघुनहर से झंझारपुर प्रखंड के कई गांवों को मिलेगी सिंचाई सुविधा, 96 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

Pic Social Media

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) की खासियत यह है कि अब यह हवाई अड्डा दिन के साथ-साथ रात में भी 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगा। वर्तमान में पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। एयरपोर्ट का विकास चल रहा है और इसे दो स्तरीय टर्मिनल के साथ तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में यह हवाई अड्डा 2.5 मिलियन यात्रियों को सेवाएं देने में सक्षम होगा।

Pic Social Media

पटना से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से अब तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, अमृतसर, रांची, लखनऊ, कोच्चि, हैदराबाद, गोवा, देवघर, चेन्नई और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। आगामी गर्मी के सीजन में नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ-साथ फ्लाइट्स की संख्या में भी डेढ़ गुना वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान लगभग 130 फ्लाइट्स की आवाजाही हो सकती है।

पटना एयरपोर्ट पर खाली रनवे

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर वर्तमान में करीब 8 से 10 घंटे तक रनवे खाली रहते हैं, क्योंकि रात में विमानों की आवाजाही नहीं होती। लेकिन, समानांतर टैक्सी ट्रैक के निर्माण से रनवे पर दबाव कम होगा, जिससे अतिरिक्त विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी। सर्दियों में कोहरे के कारण भी रात में फ्लाइट्स कम होती हैं।

हवाई अड्डे परिसर का विस्तार

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के परिसर के विस्तार और सुविधाओं में बढ़ोतरी के बाद अब विमानों की आवाजाही के दौरान हवाई किराए पर भी असर देखने को मिल सकता है। यह विकास कई नए शहरों के लिए फ्लाइट्स के विकल्प खोलेगा और किराए में भी कमी हो सकती है।

विदेशी फ्लाइट्स की शुरुआत

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से विदेशी फ्लाइट्स की सेवा भी शुरू होने वाली है। इसके तहत सिंगापुर, म्यांमार और बैंकॉक जैसे देशों के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, बिहार में केवल गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की आवाजाही हो रही है।

ये भी पढ़ेः Patna News: उद्योग विभाग और AIDRI ने किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नए टर्मिनल की तैयारियां

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर नए टर्मिनल भवन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 70 प्रतिशत फिनिशिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है, और नए एटीसी से विमानों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। नए टर्मिनल में 6 एयपोब्रिज बनाए जा रहे हैं, और एलिवेटेड रास्तों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इसके अलावा, वाहनों की पार्किंग के लिए बहुउद्देशीय भवन से कनेक्ट करने का काम भी समाप्त हो चुका है।