Punjab News: पठानकोट पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन लिया है। जिसमें 1 आरोपी अरेस्ट (Arrest) किया है। पठानकोट पुलिस ने नशा व हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर (Smuggler) को किया। बता दें कि 1 पिस्टल 5 जिंदा कारतूस बरामद किये, पहले भी पिस्टल कर चुका है सप्लाई, पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर शुरू की कारवाई, 8 पिस्टल 16 मैगजीन व 30 रौंद मंगवाए थे। जिसमें से 7 पिस्टल व कुछ मैगजीन व रौंद पहले ही सप्लाई कर चुका था।
ये भी पढ़ेः बदल रहा है पंजाब..युवाओं को मिल रहा है रोज़गार: CM मान
पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) को उसे समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब पुलिस ने नशा व हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को उसके एक साथी द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने तस्कर को काबू किया है उससे पास से 1 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
जिस तस्कर को पुलिस ने काबू किया है वह पिछले लंबे समय से नशा व हथियारों की तस्करी कर रहा था। और जेल में बैठे अपने आका के कहने पर इन हथियारों की सप्लाई करता था। जिसके चलते यह 8 पिस्टल 16 मैगजीन व 30 रौंद ला चुका था व 7 पिस्टल कुछ मैगजीन व रौंद पहले ही सप्लाई कर चुका था।
खबरी मीडिया Facebook Page से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
डीएसपी मंगल सिंह (DSP Mangal Singh) ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं कि ऐसे शरारती आंसरों पर निखिल कई जाए जिसके चलते पुलिस द्वारा एक चैन को तोड़ते हुए समय-समय पर उसके साथियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते ही एक तस्कर को पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।