Passport

Passport: घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट ..ये रहा पूरा प्रोसेस

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

अब घर बैठे बनेगा Passport, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया

Passport: अगर आप भी विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि पासपोर्ट (Passport) और वीजा (Visa) बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर खूब काटने पड़ते हैं। लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं है। एक्सपर्ट डीसी पाल के मुताबिक, आप घर बैठे ही आप पासपोर्ट और वीजा की पूरी प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ सरल स्टेप्स का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ेंः Flight Fare: सिर्फ़ 1199 रूपये में आसमान में उड़ने का मजा लीजिए

Pic Social Media

पासपोर्ट बनवाने के सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva Portal) पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और लॉगिन करना होगा।
इसके बाद Apply for Fresh विकल्प चुनें और फॉर्म भरें। सभी विवरण सही-सही भरें, जैसे नाम, जन्मतिथि, पता आदि।
अगले स्टेप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य पहचान पत्र के डिजिटल फॉर्मेट अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

अपॉइंटमेंट कर लें बुक

आपको बता दें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद पासपोर्ट ऑफिस (Passport Office) में अपने अनुसार अपॉइंटमेंट बुक कर लें। आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) जाकर अपनी पहचान की पुष्टि और बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी।

फिजिकल और पुलिस वेरिफिकेशन

इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन आपके दिए गए पते पर होगा। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपका पासपोर्ट तैयार हो जाएगा।

पासपोर्ट की डिलीवरी

पासपोर्ट स्पीड पोस्ट की सहायता से आपके पते पर भेजा जाएगा। इसकी ट्रैकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Lift: सोसायटी की लिफ्ट में फंस गए 7 लोग..अटक गईं सांस!

अब जानिए वीजा के लिए कैसे करें आवेदन

देश का चयन करें

वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको किस देश का वीजा चाहिए, क्योंकि हर देश की वीजा प्रक्रिया अलग होती है। जिस देश के लिए वीजा चाहिए, उसकी एंबेसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़

वीजा के लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करना होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वीजा शुल्क का भुगतान

वीजा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। बता दें कि सभी देशों का शुल्क अलग हो सकता है.

इंटरव्यू अपॉइंटमेंट करें बुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ देशों के लिए वीजा इंटरव्यू की आवश्यकता होती है। ऐसे मामलों में एंबेसी में इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।

वीजा प्रोसेसिंग और डिलीवरी

वीजा प्रोसेसिंग के बाद, आपके पासपोर्ट पर वीजा स्टैम्प होगा या इलेक्ट्रॉनिक वीजा ईमेल के जरिए से भेज दिया जाएगा। सभी दस्तावेज़ों की कॉपी सुरक्षित रखें और ऑनलाइन ट्रैकिंग विकल्प का उपयोग जरूर करें।