Delhi News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का आईटीओ मेट्रो स्टेशन (ITO Metro Station) आज, 22 मार्च की सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा। डीएमआरसी के अनुसार, यह फैसला दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कहने पर लिया गया है। इसके साथ ही आज कई रूट्स के ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिलेगा। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान की है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi के CM केजरीवाल गिरफ्तार..गुस्से में AAP कार्यकर्ता
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ताजा अपडेट के अनुसार, आज विशेष व्यवस्था के कारण कृष्ण मेनन मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अगली सूचना तक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल रन की तारीख़ आ गई! जानिए कब से उड़ेंगी फ्लाइट?
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी देश ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘तानाशाही की घोषणा’ है। आपको बता दें कि ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके आवास से गिरफ्तार किया और एजेंसी के मुख्यालय ले गई। इसी के चलते केजरीवाल के घर और बीजेपी ऑफिस की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसका असर आज दिनभर ट्रैफिक पर पड़ सकता है।
इसके साथ ही आतिशी मार्लेना ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी।