Delhi Metro

Delhi Metro में रील बनाने वाले यात्रीगण कृपया ख़बर ज़रूर पढ़ें

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro में रील बनाने से पहले पढ़ें यह खबर

Delhi Metro News: अगर आप भी रील बनाने के शौखीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़े अजीबोगरीब रील आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन अगर अब आप दिल्ली मेट्रो में रील (Reel) बनाते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने नियमों को तोड़ने वाले 1600 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनके कारण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ेंः Noida में यहां बनेगा चिड़ियाघर..जंगल सफारी का भी उठा सकेंगे लुत्फ

Pic Social media

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडिया-रील में कभी कोई नागिन डांस करता नजर आता है तो कभी कोई मेकअप करते हुए रील बनाता है। डीएमआरसी ने अब ऐसी हरकतें करने वाले 1600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते साल भी डीएमआरसी ने बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन इस बार ऐसे मामलों में पिछले साल के मुकाबले तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि केवल रील बनाने वाले लोगों का डेटा अलग से उपलब्ध नहीं था। जिन लोगों के खिलाफ अब एक्शन लिया गया है, उनमें उपद्रव मचाना, ट्रेन के फर्श पर बैठना और ट्रेन के अंदर खाना खाने जैसे अपराध भी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मेट्रो रेलवे (संचालन एवं रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत उपद्रव करने पर 1,647 जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 से दुखद ख़बर..नहीं रहे निशांत

1600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि डीएमआरसी ने पिछले साल भी ऐसी घटनाओं के लिए लगभग 1600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। डीएमआरसी के अनुसार, अप्रैल में 610, मई में 518 और जून में 519 मामले दर्ज किए गए।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि मेट्रो क्षेत्र में उपद्रव मचाने वालों को दंडित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी मशीनरी का प्रयोग करते हैं जिससे मेट्रो परिसर में ऐसी घटनाएं न हों। हमारे पास दंड का प्रावधान है, अगर कोई मेट्रो परिसर में उपद्रव करता है तो उसे दंडित करते हैं। लेकिन मुद्दा यह है कि हमारे पास हर कोने की जांच करने के लिए पर्याप्त मैनपावर नहीं है। अगर हमारे पास हर दिन 67 लाख यात्री हैं, तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की निगरानी करना मुश्किल काम है। हमारे पास सीसीटीवी निगरानी है, जिसके माध्यम से हम यह पता लगाते हैं कि मेट्रो परिसर में कुछ भी हो रहा है या नहीं। डीएमआरसी ने यात्रियों को रील बनाने और असुविधा पैदा करने से रोकने के लिए कई मेट्रो स्टेशनों पर पोस्टर भी लगाए हैं।