ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पर्थला फ्लाई ओवर इस महीने से होगा शुरू, चंद मिनटों में पहुंचेंगे गाजियाबाद, बुलंदशहर

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पर्थला फ्लाई ओवर (Parthala flyover) पर फर्राटा भरने के लिए बस कुछ महीने का इंतजार है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अफसरों के मुताबिक 70 फीसद तक पर्थला का काम पूरा हो गया है। लेकिन बीच में बारिश और लोहे का स्ट्रक्चर असेंबल करने के चलते पर्थला के काम में देरी हो रही है। अब पर्थला फ्लाई ओवर के अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है।

पर्थला फ्लाई ओवर के काम में अब सिर्फ लोहे का स्ट्रक्चर रखने और एक साइड की रैंप बनाने का काम बाकी रह गया है. किसान चौक की साइड से रैंप बनाने का काम पूरा हो चुका है. जबकि सेक्टर-72 की तरफ रैंप बनाने का काम शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं 1400 टन स्टील से बनने वाले मुख्य स्ट्रक्चर के लिए स्टील अहमदाबाद से आना शुरू हो गई है.

आपको बता दें पर्थला फ्लाईओवर के बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad), हापुड़ और बुलंदशहर जाना और आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं . ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी गोल चक्कर से सिटी सेंटर (City Center) तक वाहन बिना रेड लाइट फर्राटा भरेंगे. इसे नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज (Signature bridge) भी कहा जा रहा है. अभी तक यहां से हर रोज 20 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. लेकिन यहां सुबह-शाम ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।

Read: Pathala FlyoverNoida ExtensionGreater Noida WestKhabri media,Breaking NewsNews Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *