नोएडा अथॉरिटी का बड़ा ऐलान!
बड़ी खुशख़बरी..अगर आप नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं और आप का रोजाना नोएडा-दिल्ली आना जाना रहता है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जून के पहले हफ्ते में पर्थला फ्लाईओवर में गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। जिससे ना सिर्फ जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 4 साल के मासूम की तड़पकर मौत
फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चूका है। ख़बरों के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी ने बताया कि पर्थला फ्लाईओवर पर प्रमुख काम पूरा कर लिया है। अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। हमारे पास टाई बीम की शटरिंग हटाने, पेंट करने जैसे छोटे-छोटे काम बचे हैं। मुमकिन है इस साल जून के पहले सप्ताह में इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:बालकनी और बच्चे को लेकर AIIMS की चौंकाने वाली रिपोर्ट
बताया जा रहा है की फ्लाईओवर की लागत लगभग 81 करोड़ रुपये है। इस सड़क से करीब 15 हज़ार गाड़ियां रोजाना गुजरती है। ऐसे में फ्लाईओवर के शुरू होने से से लोगों की ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी और उनका काफी समय बच जाएगा।