Paris Olympic

Paris Olympic: भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पंजाब से पेरिस तक जश्न

पंजाब
Spread the love

Paris Olympic में भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई

Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पंजाब से लेकर पेरिस तक जीत का जश्न (Celebrate) मनाया जा रहा है। वहीं, खिलाड़ियों के परिजन भी उत्साहित है। घरों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab टीम का हेड कोच बनेगा ये भारतीय दिग्गज क्रिकेटर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट डालकर टीम को जीत के लिए बधाई दी है।

जश्न का माहौल

इस मौके खिलाड़ी गुरजंट सिंह (Gurjant Singh) के अमृतसर स्थित घर पर ही जश्न का माहौल था। सारे पड़ोसी, परिजन व रिश्तेदार इकट्‌ठे हो गए थे। इस दौरान लड्‌डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। साथ ही दुआ कि टीम फाइनल में इसी तरह अपना विजयी अभियान जारी रखेगी। साथ ही देश को इस बार गोल्ड मेडल जीतकर आएगी। ऐसा ही माहौल जालंधर स्थित हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह के घर पर था।

हॉकी कोच जीएस संघ ने क्या कहा?

हॉकी कोच जीएस संघ (GS Union) ने बताया हॉकी मैच में टीम बहुत ही शानदार खेली है। टीम 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली, क्योंकि दूसरे क्वार्टर में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था। बाधाओं के बावजूद, टीम ने अच्छा खेला, खासकर शूटआउट में… यह एक टीम प्रयास था, मैं पूरी टीम को श्रेय दूंगा, न कि केवल एक खिलाड़ी को।

ये भी पढ़ेः Punjab में 28 IPS-PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

भारत का सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा सामना

सेमीफाइनल (Semi-Finals) में भारतीय टीम का सामना जर्मनी से 6 अगस्त को होगा। मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के दोनों सेमीफाइनल मैच आयोजित होंगे। दिन के पहले सेमीफाइनल में नीदरलैंड और स्पेन की टीमें भिड़ेंगी, यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसके बाद दिन का दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम जर्मनी है, जो भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।