Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक (Pari Chowk) से आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यहां लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए परी चौक को रीडिजाइन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) को दे दी गई है। सीआरआरआई की टीम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों के सामने फिजिबिलिटी रिपोर्ट का दो बार प्रस्तुतिकरण दे चुकी है। कुछ संशोधनों के साथ अंतिम रिपोर्ट अगले माह सौंपे जाने की उम्मीद है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के जिला अस्पताल में मिलेगा प्राइवेट रूम..पढ़िए पूरी ख़बर
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) का सबसे ज्यादा फायदा नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मिलेगा। हवाई जहाजों के उड़ान भरने पर बसावट बढ़ने के साथ ट्रैफिक भी बढ़ जाएगा। पहले से ही ट्रैफिक के दबाव से जूझ रहे परी चौक पर स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। इसको देखते हुए परी चौक का रीडिजाइन करने का फैसला लिया गया है।
पुलिस और ट्रैफिक विभाग द्वारा भी इस विषय में सुझाव दिए गए हैं। परी चौक का रीडिजाइन तैयार करने के साथ सीआरआरआई की टीम यह भी सर्वे कर रही है कि एयरपोर्ट चालू होने के बाद किस सड़क पर कितना ट्रैफिक होगा। ऐसे स्थिति में ट्रैफिक का दबाव को झेलने में सक्षम होंगी या नहीं। प्राधिकरण सीआरआरआई की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ही सड़कों का चौड़ीकरण करेगा। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से एनएच-24 गाजियाबाद को जोड़ने वाले 130 मीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम चालू कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति गोलचक्कर पर अंडरपास का काम अगले महीने यानी जून से शुरू हो जाएगा। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। प्राधिकरण के अनुसार, सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही दूसरे विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मंत्रा-1 के रेजिडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम बड़ी समस्या
सोसाइटियों के शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम का झाम अभी से ही सताने लगा है। यह स्थिति तब है, जब सभी सोसाइटियां अभी बनकर तैयार नहीं हुई हैं। ऊपर से नोएडा एयरपोर्ट के ट्रैफिक का दबाव भी रहेगा। ऐसे में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाना बड़ी चुनौती होगी।
यहां रहता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक
गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर, एलजी चौक व परीचौक
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट व गाजियाबाद को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क
खेरली नहर तिराहा से सिरसा, कासना और परी चौक
सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि परी चौक के डिजाइन में बदलाव होगा। जून में इस पर काम शुरू हो जाएगा। उन सड़कों को चौड़ी करने का निर्णय लिया गया है, जो सबसे अधिक व्यस्त होंगी।