Swimming Pool में बच्चे भेजने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर
Swimming Pool: अगर आप भी अपने बच्चे को स्विंमिंग पूल में भेजते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। हरियाणा (Haryana) में गुरुग्राम (Gurgaon) के सेक्टर-37D की पॉश सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आपको बता दें कि बीपीटीपी पार्क (BPTP Park) शीरीन में एक 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में तैरने आई सोसाइटी की दूसरी महिला ने बच्चे को पूल में पड़ा देखा तो उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।
ये भी पढ़ेंः गाड़ी वाले दें ध्यान..1 अगस्त से बदल जाएंगे Google Maps के नियम
इस घटना का एक CCTV वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पानी में उतरने के कुछ ही देर में डूब जाता है। पूल के पास ही टहल रहा लाइफ गार्ड भी उसकी तरफ ध्यान नहीं देता है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चे के दादा ने लाइफ गार्ड, क्लब मैनेजर, पूल संचालक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड पर केस दर्ज करवाया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान दुर्ग (30) निवासी हिणवानी, दमोह (MP) और आकाश (21) निवासी गांव डेकुली, गोपालगंज (Bihar) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पूल में लाइफ गार्ड हैं। दुर्ग यहां 10 दिन पहले और आकाश 2 दिन पहले ही नौकरी करने आया था।
ये भी पढ़ेंः Delhi-मेरठ expressway बंद..वजह भी जान लीजिए
स्विमिंग पूल में तैरने के लिए आया था बच्चा
बच्चे के दादा सीताराम सिंघला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वे अपनी पत्नी रमा सिंघला, बेटा रवि सिंघला, बहू आशु देवी, 2 पोतियां रुशदाऊ और रुशदा, पोते मिवांश के साथ इसी सोसाइटी में रहते हैं। शाम लगभग सवा छह बचे मिवांश अपनी दादी के साथ स्विमिंग पूल में तैरने के लिए गया था।
सीताराम ने जानकारी दी कि सोसाइटी में 3 पूल हैं। एक डेढ़ फुट का, एक तीन का और एक चार फुट का। इनमें से बच्चों को केवल डेढ़ फुट वाले पूल में घुसने की परमिशन है। यह नियम न टूटे, इसके लिए सोसाइटी में 5 लाइफ गार्ड नरेश, अंकित, मिंटू, सचिन और दुर्गा, क्लब मैनेजर देव राघव व तपन, पूल संचालक सुमित, सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेंद्र और सिक्योरिटी गार्ड कपिल, विकास व राजकुमार की नियुक्ति की गई है।
बच्चे के दादा का कहना है कि जब मिवांश की दादी उसके लिए कुछ खाने ले लिए लेने ऊपर घर में आई, तभी बच्चा 4 फुट वाले स्विमिंग पूल में उतर गया। यह किसी भी जिम्मेदार ने नहीं देखा। जब वह पानी में उतरा तो कुछ देर में ही डूब गया। सीताराम ने सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानिए क्या दिखा CCTV वीडियो में
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा धीरे-धीरे स्विमिंग पूल में उतरता है। उसके पास ही लाइफ गार्ड भी है, लेकिन लाइफ गार्ड का ध्यान बच्चे की तरफ नहीं है। उतरने के कुछ ही देर बाद बच्चा डूब गया। थोड़ी देर बाद जब सोसाइटी की महिला मीना अपने बच्चे के साथ पूल पर आई। तब उसने पूल में कुछ तैरता हुआ देखा।
पास आकर उसने जब देखा तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और आसपास घूम रहा लाइफ गार्ड भी आया। उसने आनन-फानन बच्चे को पूल से निकाला। लाइफ गार्ड ने पहले बच्चे की छाती दबाकर उसे होश में लाने की कोशिश की।
जब बच्चे पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो वह बच्चे को निकालकर बाहल ले आया। उसने अस्पताल ले गया। जहां बच्चे की मौत हो गई। वहीं, गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई।