Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में मौसम बदलने के साथ ही स्कूलों की टाइमिंग (School Timings) में फिर बदलाव किया गया है। अब गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल पुराने समय के अनुसार ही खुलेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होता है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social media

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह के मुताबिक, 12 फरवरी से कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। अब स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। बता दें कि ठंड के कारण से स्कूल सुबह 10 बजे से खुल रहे थे। सर्दियों में स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश 16 जनवरी को दिया गया था।

अब एक बार फिर से जब मौसम सामान्य होने लगा है तो इसको देखते हुए फैसला लिया गया है कि स्कूल की टाइमिंग बदलाव किया जाए। अब गौतमबुद्ध नगर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 10:00 बजे के बजाय 8:00 बजे खुलने शुरू होंगे।