Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के लॉयड कॉलेज की सच्चाई सामने आई है। लॉयड कॉलेज (Lloyd College) में हॉस्टल के खाने में कॉकरोच मिला है। इसकी शिकायत एक छात्रा ने की, जिसके बाद मामला संज्ञान में आया है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग (Food Department) ने लॉयड कॉलेज को नोटिस (Notice) भेज जांच के लिए सैंपल (Sample) लिया है। सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida के इस युवक की बेबसी आपको रुला देगी!
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि खाद्य सहायक आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के निजी कॉलेज के होस्टल्स के खाने में कॉकरोच (Cockroach) मिला है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नॉलेज पार्क-2 स्थित लॉयड कॉलेज के आर्यन रेजीडेंसी में संचालित कैंटीन का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता (RP Gupta) द्वारा किया गया।
कैंटीन संचालक को दिया गया नोटिस
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था और अन्य मानक अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके लिए कॉलेज प्रशासन और कैंटीन (Canteen) संचालक को नोटिस दिया गया है।
मौके पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए छात्रों को सर्व किए जा रहे बिरयानी का सैंपल (Biryani Sample) लिया गया। जिसकी जांच राजकीय प्रयोगशाला में किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वायरल फोटोज को देखकर कई अभिभावक परेशान है।
ये भी पढ़ेः Noida के इन 10 स्कूलों की छिन सकती है मान्यता..पढ़िए चौंकाने वाली ख़बर
छात्रों को साप्ताहिक फीडबैक लेने का दिया गया सुझाव
वहीं हॉस्टल (Hostel) में रह रहे छात्रों से भी इस संबंध में बात की गई। जिसमें अधिकांश छात्रों ने साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्टि जताई। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की ओर से वार्डन और कैंटीन संचालक से वार्ता कर छात्रों की कमेटी गठित करने छात्रों को साप्ताहिक फीडबैक (Weekly Feedback) लेने का सुझाव दिया गया। लॉयड कॉलेज प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द वह इस शिकायत पर आवश्यक कदम उठाएंगे।