Ghaziabad के क्रॉसिंग रिपब्लिक में आग की असली वजह ये है..

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) से  सटे गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक(Crossing Republik) सोसायटी की है। जहां आग लगने से हड़कंप मच गया। बुधवार को लगी इस आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल क्रॉसिंग रिपब्लिक में एंट्री के वक्त एक बड़ा सा ग्लास गेट बना हुआ है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना के वक्त मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की कोशिश के बाद फायर ब्रिगेड ने ऐक्शन दिखाते हुए आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West की इस सोसायटी में फिर लटकी लिफ्ट..खौफ़ में मां-बेटे

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद ग़ाज़ियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में बुधवार सुबह 8:49 बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक के मेन गेट में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से क्रॉसिंग रिपब्लिक में उपस्थित यूनिट को सूचना दी गई। इसके बाद फायर यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर देखा तो गेट पर होर्डिंग इत्यादि भी लगे थे। इससे पूरे इलाके में काला धुआं फैल रहा था और सोसायटी में मौजूद लोग वहां पर लगे हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: बिजली संकट से छुटकारा दिलाने वाला मास्टर प्लान आ गया

क्रासिंग रिपब्लिक में ड्यूटी पर उपस्थित फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित बचा लिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

इस आग का कई वीडियो आसपास के लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गेट में भीषण आग लगी हुई है और इससे निकलने वाला काला धुआं काफी दूर से और काफी ऊंचाई तक देखा जा सकता है। इस बड़े ग्लास गेट से ही लोगों का आना-जाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में होता है।