Panchsheel Hynish

Panchsheel Hynish: श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि और सांस्कृति एकजुटता

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Panchsheel Hynish: भारत रत्न से सम्मानित, हिंदी के कवि, पत्रकार, ओजस्वी प्रखर वक्ता, भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक व राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत और 3 बार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पद के शपथ लेने वाले, जन-जन के सर्वमान्य नेता- सभी के प्रिय, भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की षष्ठम पुण्यतिथि पर पंचशील हायनिश (Panchsheel Hynish) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: दिवाली से पहले NBCC ला रही 8000 फ्लैट की धमाकेदार स्कीम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जिसमें हायनिश वासियों ने परम आदरणीय श्री अटल जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया साथ ही अटल जी कि कुछ कविता और उनके जीवन के बातों को याद करके उनके प्रति श्रध्दा सुमन अर्पित किया।

एकता में अखंडता

समाज में एक दूसरे के प्रति निर्मल प्रेम, सम्मान व सहयोग द्वारा “सं गच्छध्वं सं वदध्मं” कदम से कदम मिलाकर चलने की शक्ति आ जाती है, समतासंयुक्त विचार उदय होने लगते हैं। सामूहिक संकल्पशक्ति साकार होने लगती है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बदमाशों ने इंजीनियर से लूटा iPhone..ये रही डिटेल

सोसाइटी में स्वक्छताग्रही बहनों और भाइयों के साथ संघ स्थान पर इस पावन पर्व को प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया।

आप सभी सोसाइटी परिवारजनों को भाई- बहन के इस प्यार भरे पावन त्योहार की मंगल शुभकामनाएँ।