1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हो सकती है। 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल लिया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ‘फ़्लाइंग किस’ देना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, लग गया जुर्माना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच प्रतिबंध झेलना पड़ा था और वह कुछ समय के लिए जेल भी गया था। वह दुनिया भर में टी20 लीग में खेल रहे हैं और अब मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे वापसी के लिए मना लिया है।
आमिर ने X पर लिखा, ‘पाकिस्तान के लिये खेलना सपना है। जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हमें अपने फैसले बदलने पड़ते हैं। मेरे और पीसीबी के बीच सकारात्मक बात हुई है और उन्होंने मुझे यह महसूस कराया है कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं।’ आमिर ने पाकिस्तान के लिये आखिरी टी 20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था।
आमिर ने साल 2019 वर्ल्ड कप खेलने के बाद करीब 2020 के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। तब संन्यास लेते वक्त उन्होंने कहा था कि PCB द्वारा उन पर लगातार अत्याचार के कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
31 साल के मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में आमिर ने 119 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में मोहम्मद आमिर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वने क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 81 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए आमिर ने इस फॉर्मेट में 59 विकेट लिए हैं।