कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup 2023: विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड (Netherlands) को हराकर जीत के साथ विश्व कप में अपनी शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। लेकिन इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की कमजोरियों के पोल भी खुल गए। नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 38 रन के स्कोर पर आउट होकर चले गए जिसके बाद ऐसा लगा कि विश्वकप (world Cup) का पहला उलटफेर इसी मैच में देखने को मिलेगा। क्योंकि नीदरलैंड ने पाकिस्तान के ओपनर फकर और इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के विकेट केवल 38 रन पर ही झटक लिए।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में किंग कोहली सबसे अमीर खिलाड़ी..जानिए कितनी है संपत्ति?
ये भी पढे़ंः विश्वकप में कोहली को आउट करने का चैलेंज..ये है वो खिलाड़ी
रिजवान की अर्धशतकीय पारी
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी को संभालने का काम किया मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) की पारी ने जिसके बाद पाकिस्तान ने 49 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 286 रन का मजबूत स्कोर नीदरलैंड के सामने रखा। नीदरलैंड की तरफ से डी लीडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये।
287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की भी शुरुआत काफी खराब रही और 50 रन पर 2 विकेट गिर गए लेकिन इसके बाद विक्रमजीत और डी लीडे (Dee Leede) ने अर्धशतक लगाए और टीम को एक मजबूत स्थिति में लाते हुए दिखे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज नीदरलैंड पर हावी हो गए और नीदरलैंड की पूरी टीम 205 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान के तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा हसन अली को दो विकेट मिले। वहीं मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और इफ्तिकार अहमद को एक-एक सफलता मिली।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi