Pakistan Election News: पाकिस्तान को जल्द नई सरकार मिलेगी। पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को चुनाव हुए, लेकिन इसमें किसी को भी बहुमत नहीं मिला। इसके बाद पाकिस्तान में सत्ता के बंटवारे का खेल शुरू हो गया है। पाकिस्तान में PPP और PML-N के बीच गठबंधन (Alliance) पर सहमति बन गई है। जानिए कौन PM और कौन बनेगा राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ेः Pakistan News: कौन होगा पाकिस्तान का नया PM और राष्ट्रपति.. नाम फाइनल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद भी अभी तक कोई सरकार नहीं बन पाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिला है। अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी ने बीते मंगलवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) गठबंधन सरकार बनाने के लिए पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ एक समझौते पर पहुंची है। पाकिस्तान के चुनाव में PML-N को 75 वहीं PPP को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
इस्लामाबाद में भुट्टो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या कहा?
दोनों दलों के बीच हुआ समझौता आर्थिक मंदी और चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के दिनों का अंत माना जा रहा है। इस्लामाबाद में भुट्टो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे। वहीं उनके पिता आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग-नवाज की संख्या पूरी हो गई है और अब हम सरकार बनाने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर ने चाहा तो शहबाज शरीफ साहब जल्द ही फिर देश के पीएम बनेंगे।
पीएम और राष्ट्रपति पद पर बनी सहमति
लेकिन मौजूदा IMF प्रोग्राम अगले महीने खत्म हो रहा है और नई सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए तुरंत एक और बेलआउट पैकेज पाना होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) भी मौजूद थे, जिन्होंने पीपीपी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘PPP के समर्थन से हमारे पास सरकार बनाने भर के नंबर हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने जरदारी को राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन देने की बात कही। जरदारी ने इस मौके पर कहा कि हमारा गठबंधन देश और आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी है।
नई सरकार के सामने आर्थिक संकट से निकालना बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि हम नई सरकार (New Government) की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। पाकिस्तान में आने वाली नई सरकार के सामने सबसे बड़ी मुश्किल देश को आर्थिक संकट से निकालना होगा। पाकिस्तान में वर्तमान में एक कार्यवाहक सरकार है। वह इस समय आर्थिक सुधार के लिए मुश्किल रास्तों पर चल रही है, क्योंकि पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 3 अरब डॉलर का अंतिम राहत पैकेज लिया गया था, जिसने पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचा लिया था।