कुमार विकास, खबरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हुए वनडे विश्वकप (World Cup) से पाकिस्तान की टीम अब पूरी तरह से बाहर हो गई है। अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से मुंबई में होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ‘जिंदाभाग’ बोलकर सहवाग ने ली पाक टीम की चुटकी
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार में लिप्त श्रीलंका क्रिकेट की ICC ने सदस्यता की रद्द
कोलकाता के ईडन गार्डन पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड को 287 रन या 6.4 ओवर में मात देनी थी लेकिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 338 रन का लक्ष्य जब पाकिस्तान के सामने रखा तभी उसका विश्वकप से बाहर होना तय हो गया और पाकिस्तान की पारी के 40 गेंद के बाद ये क्लीयर हो गया कि भारत का सेमीफाइनल का मुकाबला न्यूजीलैंड से 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर 2011 का विश्वकप खिताब अपने नाम किया था।
विश्वकप के सेमीफाइनल में अब भारत, ऑस्ट्रेलिया ,साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की प्रवेश कर गई है जिसमे भारत का 15 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से तो ऑस्ट्रेलिया का 16 अक्टूबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से होगा।