अमृतसर में हेरोइन फेंककर भारतीय सीमा से भागा पाकिस्तानी ड्रोन..BSF ने जब्त की खेप

पंजाब
Spread the love

Punjab News: बड़ी खबर पंजाब से आ रही है जहां पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) के ड्रोन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में आने की नापाक कोशिश की है। बता दें कि पाकिस्तानी ड्रोन इस दौरान हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा में फेंक वापस लौट गया। सर्च के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मिलकर सर्च अभियान चलाया और भारतीय सरहद में फेंकी 3 करोड़ रुपए की खेप जब्त कर ली है।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ एयरपोर्ट से विंटर उड़ान पर ग्रहण! प्रशासन ने जारी किया नोटिस

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत..पढ़िए पूरी ख़बर
BSF की तरफ से प्राप्त सूचना के अनुसार ये खेप अमृतसर के अटारी के पास पड़ते सरहदी गांव राणिया की है। BSF के जवानों ने बताया कि रात के समय वे सरहद पर तैनात थे। सरहद पर गश्त के दौरान गांव राणिया के पास ड्रोन मूवमेंट का आभास हुआ। BSF के जवानों ने आवाज की मूवमेंट पर ध्यान दिया तो कुछ ही देर में ड्रोन वापस पाकिस्तानी सरहद में वापस लौट गया। जिसके बाद इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया।

खेतों में गिरी मिली खेप

BSF ने जानकारी दी कि सर्च के दौरान सरहद के पास पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी गई खेप मिली। पीले रंग की टेप में बंधी इस खेप पर एक पाइप नुमा लाइट लगी थी, ताकि भारतीय तस्कर को खेप ढूंढने में दिक्कत न हो। लेकिन उससे पहले ही BSF व पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में इसे जब्त कर लिया। सुरक्षा जांच के बाद जब खेप को खोला गया तो इसमें 400 ग्राम हेरोइन मिली है। जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।

नवंबर तक 90 ड्रोन रिकवर

कुछ सालों से ड्रोन मूवमेंट काफी बढ़ गया है। वहीं, BSF के जवान रिकवरी भी तेजी से कर रहे हैं। इस साल नवंबर तक BSF ने पंजाब से 90 ड्रोन, 493 किलोग्राम हेरोइन और 37 हथियार रिकवर किए हैं। वहीं, इस दौरान 29 तस्करों और 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को भी मार गिराया है। वहीं, बीते दिनों BSF के जवानों ने बॉर्डर से दो ऑस्ट्रिया मेड अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल भी रिकवर की थी।

Read :Punjab Police BSF-Mann Sarkar-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr